Breaking
29 Jan 2026, Thu

रेत का रेट बना आफत, अरपा छलनी, माफिया बेलगाम – जल में उतरी कांग्रेस, सरकार को दी चेतावनी, अब हर घाट पर होगा घेराव…

बिलासपुर,,,, जिले में लगातार हो रहे रेत की अवैध खुदाई, भंडारण और आसमान छूती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है! बुधवार दोपहर को जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मंगला स्थित पाट बाबा घाट पर अरपा नदी में जल सत्याग्रह कर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है!

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अब तक छत्तीसगढ़ में रेत की कीमत तय नहीं कर सकी है! जिससे माफियाओं को खुली छूट मिल गई है! जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है! कि खनिज विभाग और प्रशासन द्वारा जब्त की गई रेत को जरुरतमंदों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाए! ताकि आम लोगों को राहत मिल सके और माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर सके!!!

ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर में रेत की बढ़ती कीमतों ने आम और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है! जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने अभी तक रेत का कोई निर्धारित रेट तय नहीं किया है! जिसका फायदा उठाकर रेत माफिया मनमाने दाम वसूल रहे हैं! हालत यह हो गई है! कि गरीब और मध्यमवर्गीय लोग अब अपने टूटे-फूटे घरों की मरम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं! एक हाइवा रेत की कीमत बिलासपुर में ₹26,000 तक पहुंच चुकी है!

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि 15 जून को जिला प्रशासन द्वारा पांच रेत घाटों पर खनन बंद कर दिया गया था! लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन जारी है! अरपा नदी का सीना छलनी किया जा रहा है! और खनन माफिया बेधड़क गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं! गरीबों को रेत नहीं मिल रही, जबकि शहर के गुंडे और दलालों को प्रशासनिक चुप्पी का फायदा मिल रहा है! जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जल सत्याग्रह कर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए कहा इसके बाद भी प्रशासन नहीं समझती है! तो कांग्रेस हर रेत घाट पर जाकर अवैध खनन का विरोध करेगी! उन्होंने खनिज विभाग से सवाल किया कि यदि उत्खनन बंद करना है! तो फिर भंडारण कर रहे कारोबारियों और दलालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही…? गरीब आदमी का ट्रैक्टर जब्त कर आप क्या साबित करना चाहते हैं…? उन्होंने दो टूक कहा कि बंद करना है! तो आवाज रेट खनन बंद करें बंद करना है! तो अवैध खनन के बाद जो भंडारण करके रखा जा रहा है! उसे रोके और रेत का एक दाम तय करें और जो दाम तय किए गए है! उसी दामों पर आम जनता को रेत उपलब्ध कराए….? महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री शिल्पी तिवारी ने रेत के अवैध खनन और अरपा नदी की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला! उन्होंने कहा कि बिलासपुर में अरपा मैया की छाती को जिस बेरहमी से छलनी कर रेत निकाली जा रही है! वह न केवल पर्यावरण के लिए घातक है! बल्कि आम जनता के लिए जानलेवा भी बनता जा रहा है! नदी के भीतर इतने गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं! कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं! कभी बच्चे तो कभी मवेशी डूब जा रहे हैं! किसी के पास यह जवाब नहीं है! कि नदी से कितनी गहराई तक रेत निकालने की अनुमति दी गई है! रेत का रेट ₹26,000 तक पहुंच गया है! जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है! इसी के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने व्यापक प्रदर्शन किया! जिसमें कई संत-महात्मा और पंडितजन भी शामिल हुए! उन्होंने शंखनाद कर शासन और प्रशासन को चेताने की कोशिश की! शिल्पी तिवारी ने स्पष्ट किया कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा! जब तक सरकार अवैध उत्खनन पर सख्ती नहीं करती और आम लोगों के लिए सुलभ रेत व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करती! उन्होंने कहा कि वह भाजपा केवल सनातन धर्म की बातें करती है! लेकिन जब सवाल प्रकृति और जीवन सुरक्षा की आती है! तो आंखें मूंद लेती है….?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed