Breaking
29 Jan 2026, Thu

बिना आवेदन के मनीषा सिंह का तबादला, आकस्मिक निधि कर्मी को नियमों के खिलाफ किया ट्रांसफर, 11वें नंबर पर नाम जोड़कर किया गया बड़ा खेल, मनीषा बोली- नहीं मांगा था तबादला…

बिलासपुर,,, प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर खेल का बड़ा मामला सामने आया है! बताया जा रहा है! की ट्रांसफर के अनुमोदन सूची में 10 लोगों का नाम है! जिसमें 11 वा नाम जोड़ कर पूरा खेल करने की बात सामने आ रही है! उससे भी चौंकाने वाली बात यह है! कि आकस्मिक निधि की महिला कर्मी को उसके गांव से लगभग 70,80 किलोमीटर दूर फेक दिया गया है! जबकि उसने आवेदन ही नहीं किया, वहीं दूसरा मामला राजस्व विभाग का है!

प्रदेश में स्थानांतरण पर लगे बेन के खुलने के बाद जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ शासकीय अफसर और कर्मचारियों ने अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जिले और संभाग के सक्षम अफसरों और प्रभारी मंत्रियों के सक्षम आवेदन प्रस्तुत किया!

जिला प्रशासन ने आवेदनों की स्कूटनी के बाद 10 कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु अनुमोदन के लिए प्रभारी मंत्री के सक्षम नोटसिट प्रस्तुत किया आरोप है! की अनुमोदन के खेल में बड़ा गड़बड़ झाला किया गया है! CDDNA के सक्षम 2 ऐसे मामले सामने आए है!

जिनको लेकर जिला प्रशासन के वित्त और स्थापना विभाग के हेड जमुना प्रसाद से चर्चा की तो उन्होंने यह कह कर हाथ खड़ा कर दिया कि स्थापना शाखा के प्रभारी नजूल अधिकारी SS दुबे से पूछिए!!!

प्रदेश में स्थानांतरण पर लगे बेन के खुलने के बाद जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ शासकीय अफसर और कर्मचारियों ने अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जिले और संभाग के सक्षम अफसरों और प्रभारी मंत्रियों के सक्षम आवेदन प्रस्तुत किया! जिला प्रशासन ने आवेदनों की स्कूटनी के बाद 10 कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु अनुमोदन के लिए प्रभारी मंत्री के सक्षम नोटसिट प्रस्तुत किया आरोप है! की अनुमोदन के खेल में बड़ा गड़बड़ झाला किया गया है! CDDNA के सक्षम 2 ऐसे मामले सामने आए है! जिनको लेकर जिला प्रशासन के वित्त और स्थापना विभाग के हेड जमुना प्रसाद से चर्चा की तो उन्होंने यह कह कर हाथ खड़ा कर दिया कि स्थापना शाखा के प्रभारी नजूल अधिकारी SS दुबे से पूछिए!!!

ये है! आरोप

बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मोहतरा के पशु चिकित्सा विभाग कि परिचारक मनीषा सिंह पति अजय कुमार सिंह का तबादला तखतपुर ब्लॉक के सिंगनपुरी में कर दिया गया! इसमें 2 बड़ा फॉल्ट है! एक तो परिचारक मनीषा सिंह आकस्मिक निधि में है! यानी नियमित ही नहीं है! और दूसरा उन्होंने अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन ही नहीं किया है! उनका नाम 10 के बाद 11 वे नंबर पर अलग से अंकित है!

केश 2

दूसरा मामला कोटा तहसील में पदस्थ हितेश कुमार पिता स्वर्गीय रामफल साहू का म्यूचवल ट्रांसफर कोटा तहसील से बिलासपुर कर दिया गया! हितेश का आरोप है! कि उन्होंने ट्रांसफर के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया है! बिलासपुर तहसील का 1 कर्मचारी उनके पास म्यूचवल ट्रांसफर की सहमति के लिए आया जरूर था! पर उन्होंने मना कर दिया! अब सवाल यह उठ रहा है! कि कलेक्ट्रेट से 10 कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए भेजे गए अनुमोदन सूची में आखिर 11 वा नाम मनीषा सिंह का जुड़ कैसे गया! और जब हितेश ने म्यूचवल ट्रांसफर के लिए आपसी सहमति ही नहीं दी तो ट्रांसफर लिस्ट में उसका नाम कैसे आ गया और कैसे उसका ट्रांसफर कोटा से बिलासपुर तहसील कर दिया गया!

बाइट,,, S S दुबे नजूल अधिकारी बिलासपुर
बाइट,,, मनीषा सिंह

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed