Breaking
29 Jan 2026, Thu

मध्यप्रदेश से रायपुर ला रही 20 पेटी अवैध शराब जब्त, आमानाका पुलिस व साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 3 तस्कर गिरफ्तार, दो कार व 17 लाख का माल बरामद…

रायपुर,,,, आमानाका थाना व एंटी क्राइम-साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपी भावेश पांडेय, सुजीत तिवारी और दीपेश भंसाली को मध्यप्रदेश निर्मित 20 पेटी (240 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया! दो चारपहिया वाहन और 5 मोबाइल सहित कुल 17 लाख का माल जब्त!

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, रापयुर रेंज रायपुर तथा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।इसी क्रम में दिनांक 06.07.2025 एवं 07.07.2025 के दरम्यानी रात्रि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति 02 चारपहिया वाहन में मध्यप्रदेश से चंदनडीह होते हुए रायपुर शराब लेकर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन झा(भा.पु.से.) द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर चंदनडीह पास नाकाबंदी कर चेकिंग प्वाईंट लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन को आता देखा गया, टीम के द्वारा पाया गया कि उक्त वाहन को 01 अन्य वाहन पायलेट कर ले जा रही है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो चारपहिया वाहनों का पीछा कर चंदनडीह ओव्हरब्रीज के ऊपर पकड़ा गया। वाहनों में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम भावेश पाण्डेय, सुजीत तिवारी तथा दीपेश भंसाली निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहनों की तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से अवैध रूप से रखें 20 पेटी (240) बौतल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन सीजी/04/एनएल/6526 तथा स्वीफ्ट डिजायर सीजी/04/पीटी/7788 तथा 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 17,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. भावेश पाण्डेय उर्फ लाला पिता विद्या निधान पांडे उम्र 36 साल निवासी शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे थाना पण्डरी रायपुर।

02. सुजीत तिवारी उर्फ लाला पिता दिनेश तिवारी उम्र 23 साल निवासी शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे थाना पण्डरी रायपुर।

03. दीपेश भंसाली उर्फ दीपू पिता सिंधी पिता स्व. सुखराम भंसाली उम्र 26 साल निवासी कृष्णा नगर पहाड़ी चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर।

*कार्यवाही में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, प्रमोद वर्ठी, अनुप मिश्रा, रविकांत पाण्डेय, सुनील सिलवाल, जसवंत सोनी, संतोष दुबे, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौर, प्रशांत शुक्ला, राकेश पाण्डेय, राजकुमार देवांगन, आशीष रजपूत, राहुल गौतम, संतोष सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, मुनीर रजा, अमित वर्मा तथा थाना आमानाका से सउनि बैतारी भोई की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed