
बिलासपुर,,, सरकंडा पुलिस ने पैतृक भूमि की धोखाधड़ी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फर्जी दस्तावेज और आधारकार्ड के जरिए जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी। मुख्य आरोपी समेत साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर व फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
प्रकाष दुबे पिता स्व. भैयालाल दुबे निवासी जूना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ने थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पैतृक भूमि ग्राम खमतराई पटवारी हल्का नं. 25 में खसरा क्रमांक 672, रकबा 56 डिस्मिल स्थित है, जो पिता के स्वर्गवास होने पर फौती नामांतरण के आधार पर प्रार्थी एवं इसके मां के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज होकर काबिज था, कि दिनांक 30.03.2025 को इसे जानकारी मिला कि उक्त भूमि का बिक्री हो गया है जिससे वह भूइंया ऐप के माध्यम से जानकारी निकालने पर उक्त भूमि को क्रेता अनुज मिश्रा के पास भैयालाल सूर्यवंषी द्वारा गवाह राहुल पटवा एवं अभिषेक दुबे मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बिक्री कर दिये हैं, एवं इसके स्व. पिता भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंषी नामक व्यक्ति को खड़ा करके पंजीयन कराया गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेष सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेष पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर सउनि देवेन्द्र तिवारी के हमराह टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाष हेतु रवाना किया गया, जिनके द्वारा आरोपी अनुज कुमार मिश्रा, राहुल पटवा एवं अभिषेक दुबे को सकुनत से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार करते हुये एक राय होकर भू स्वामि भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंषी को राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त कराकर मंगलदास पण्डो निवासी माहुली बलरामपुर को खड़ा कराकर अनुज मिश्रा के नाम पर रजिस्ट्री कराना स्वीकार किये जिससे आरोपी मंगलदास पण्डो एवं राम गोविंद पटवा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण के आरोपी प्रांशु उर्फ प्रियांशु मिश्रा के मेमोरण्डम के आधार पर आधारकार्ड को एडिट कर फर्जी आधारकार्ड बनाने वाले महामाया साइबर कैफे राजेन्द्र नगर चौक के संचालक दीपक कुमार साहू से जनवरी 2025 में तैयार किये गये फर्जी आधारकार्ड की मूल प्रति पुनः निकलवाया गया तथा आधारकार्ड एडिट कर फर्जी आधारकार्ड बनाने में प्रयुक्त कम्प्युटर सेट एवं कलर प्रिंटर वजह सबूत में जप्त किया गया एवं आरोपी दीपक साहू को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
