
बिलासपुर,,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भारतीय पुलिस सेवा) ने सिविल लाइन थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया! इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) और थाना प्रभारी सिविल लाइन सहित थाने का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा!

निरीक्षण के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी विवेचकों को सख्त निर्देश दिए कि वे प्रत्येक प्रकार की विवेचना में जब्ती की कार्यवाही के दौरान अनिवार्य रूप से ‘ई-साक्ष्य ऐप’ का उपयोग करें!उन्होंने विवेचकों के व्यक्तिगत मोबाइल से पूर्व में ‘ई-साक्ष्य ऐप’ के माध्यम से अपलोड किए गए वीडियो और अन्य डेटा का स्वयं अवलोकन भी किया। , थाना प्रभारी सिविल लाइन को प्रतिदिन इस निर्देश की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी (सिविल लाइन) को N-STEP पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले ‘ई-समन’ की तामील को समयबद्ध, पूर्ण और अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारी नियमित रूप से न्यायालय से प्राप्त ई -समन का तामील कराए , ताकि न्यायालयीन कार्यवाही में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विलंब न हो।
निरीक्षण के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने BNS एक्ट के तहत दर्ज अपराधों में त्वरित चालान पेश करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन मामलों में 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है, उनकी विवेचना 60 दिवस के भीतर और 10 वर्ष से अधिक की सजा वाले मामलों में 90 दिवस के भीतर आवश्यक रूप से चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।
निरीक्षण के दौरान, थाने में अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को भी सुनकर महोदय ने दिवस अधिकारी को उनकी शिकायतों के त्वरित और संतोषजनक निवारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
