
बिलासपुर,,,, कोर एकेडमी, बिलासपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 12वीं कक्षा के CBSE बोर्ड परीक्षा और CUET 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ह्यूमैनिटीज़ (आर्ट्स) संकाय के छात्रों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए था, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणा देने हेतु भी आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री बाबूलाल रेनवाल (पूर्व शिक्षा अधिकारी, कोटा) ने समारोह की शोभा बढ़ाई। अध्यक्षता प्रसिद्ध अभिनेता व निर्देशक श्री संतोष तिवारी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक वर्मा (अनिल बिल्डकॉन) रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के क्षेत्र में कोर एकेडमी के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर ईशा देवी तिवारी को 96.8% अंकों के साथ CBSE सिटी टॉपर घोषित किया गया, जबकि युवराज वर्मा को CUET में 98.7 पर्सेंटाइल के साथ सिटी टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया। दोनों विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्य मेधावी छात्रों में शामिल रहे:
- आराध्या पांडेय — 92.6%
- यश दुबे — 89%
- आराध्या सिंह — 81.8%
- प्रकृति शुक्ला — 81.4%
- देव करण राजपूत — 79.2%
- समीत रात्रे — 76.8%
छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने अभिभावकों, शिक्षकों और कोर एकेडमी के मार्गदर्शन को दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण अंचल (ह्यूमैनिटीज़ विभाग प्रमुख), शिक्षकों आकाश मानवानी और अंजलि यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री अखिलेश्वर शर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा।
संस्था के निर्देशक श्री ओमेश रेनवाल ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन शिक्षा क्षेत्र में कोर एकेडमी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो हर वर्ष विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करती है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
