Breaking
28 Jan 2026, Wed

बिजली दर बढ़ोतरी पर कांग्रेस का लालटेन वार, बोली, अंधेरे युग में धकेल रही सरकार, चेतावनी दर वापस लो नहीं तो होगा उग्र आंदोलन…

बिलासपुर,,, जिला कांग्रेस और तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई  में आज बिजली विभाग कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी एवं विजय पांडे की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने बिजली दर वृद्धि के विरोध में जोरदार धरना‑प्रदर्शन और रोड शो किया!  हाथ में लालटेन लेकर प्रदेश सरकार की बिजली नीतियों की निंदा की और कहा कि सरकार ने जनता को “अंधेरे युग” में वापस खड़ा कर दिया है!!!
प्रदर्शन से पहले जिला के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद इनग्रिड मीक्लाउड पूर्व मेयर  रामशरण यादव, राजेन्द्र साहू. विनोद साहू, सियाराम कौशिक, गीतांजलि कौशिक,  पंकज सिंह,राजेन्द्र शुक्ला समेत वरिष्ठ नेताओं ने डीपीएस स्कूल के सामने जमकर भाषणबाज़ी की। सरकार से बढ़े हुए बिजली दर को वापस लेने की मांग की!

बिजली दर वृद्धि पर कांग्रेस का आक्रोश


कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल में घरेलू बिजली के दाम में हर यूनिट पर 10–20 पैसे, पंप के टैरिफ में 50 पैसे तक वृद्धि कर सरकार ने आमजन, कर्मचारी, किसान और उद्योगों की कमर तोड़ दिया । कॉंग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि का बिजली घर में वृद्धि से किसने की कमर टूट रही है । ऐसा कर भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है दरअसल भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान विरोधी है!

लालटेन प्रदर्शन से सरकार को संदेश


प्रदर्शन के दौरान हाथों में लालटेन लिए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी गलत नीतियों से प्रदेश को अंधेरे युग में धकेल दिया है । महंगाई की मार से बाजार प्रदेश की जनता की आर्थिक हालात बस से पत्थर होती जा रही है ऐसे में बिजली दर में भारी भरकम वृद्धि से प्रदेश की जनता बाद से बढ़कर स्थिति के लिए मजबूर हो रही है । विजय केसरवानी विजय पांडे और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने चेताया, “यदि बढ़े हुए बिजली दर को वापस नहीं नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।

बिजली विभाग पहुँचने का प्रयास विफल


कांग्रेस नेताओं ने तिफरा  स्थित बिजली कार्यालय तक धरना स्थल से मार्च पास्ट किया। इसके पहले कांग्रेस नेता बिजली विभाग कार्यालय पहुंचते अधिकारियों ने तत्काल गेट पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को चारों तरफ से घेर लिया यदि इस दौरान कांग्रेस नेता दीवार बांधकर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने हालात को अपने काबू में किया। नाराज कांग्रेस नेताओं ने ही सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । साथी हाथ में लालटेन लेकर प्रदेश सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस नेताओं ने हाथ में लालटेन लेकर सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बढ़ी हुई बिजली वृद्धि को वापस नहीं दिया गया तो कांग्रेस स्तर पर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

पुलिस की खास व्यवस्था

धर्म प्रदर्शन के दौरान पुलिस की  चौबंद  व्यवस्था देखने को मिली । जिसके चलते इस कांग्रेसियों को बिजली विभाग कार्यालय के अंदर प्रवेश करने का अवसर नहीं मिला । यही कारण है कि नाराज कांग्रेसियों ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । जिसके चलते रायपुर बिलासपुर मार्ग कुछ देर के लिए पूरी तरह से जाम हो गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को संक्षिप्त रूप से पटरी पर लाने के लिए पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा ।

प्रदर्शन के दौरान रायपुर बिलासपुर मार्ग जाम

कांग्रेस के प्रदर्शन से रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा । इस दौरान भीड़ में एंबुलेंस को भी निकलने का रास्ता नहीं मिला। लेकिन किसी तरह पुलिस के प्रयास से एंबुलेंस को जाम यातायात व्यवस्था से बाहर निकाल कर रवाना किया ।

मुख्य अभियंता को ज्ञापन के साथ लालटेन भेंट

कांग्रेस नेताओं ने विजय केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने मुख्य अभियंता अंबष्ट को मुलाकात के लिए प्रदर्शन स्थल मुख्य गेट पर बुलाया।  फिर बिजली वृद्धि दर का जमकर विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिलासपुर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अधिकारी आम जनता की बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। समुचित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण जनता में हाहाकार है। इस दौरान विजय केसरवानी ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्य अभियंता को ज्ञापन के साथ लालटेन दिया । उन्होंने बताया कि बिजली जलाना मुश्किल हो गया है । सरकार ने मिट्टी तेल आपूर्ति पहले से ही बंद कर दिया है। जाहिर सी बात है कि प्रदेश सरकार बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को अंधेरे युग में ले जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा सरकार यदि बिजली वृद्धि दर को वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन होगा।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed