
बिलासपुर,,,, खरीफ सीजन में इन दिनों खेती किसानी ने जोर पकड़ लिया है! रोपा और बियासी का काम तेजी से जारी है! ऐसे में शासन द्वारा समय पर खाद बीज की उपलब्धता से किसानों का उत्साह दोगुना हो गया है! बिल्हा ब्लॉक के बैमा-नगोई के किसानों के चेहरे भी खिल उठे है! उन्हे न तो लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है! और न ही मंहगे दामों पर बाजारों से बीज या खाद खरीदने की मजबूरी है!

नगोई सहकारी समिति में खाद लेने आए किसान प्रदीप कुमार शास्त्री भी इस बार अच्छी फसल को लेकर आश्वस्त है! सरकारी मदद ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया है! शास्त्री ने बताया कि वे 6 एकड़ में खेती किसानी करते है! समिति से खाद-बीज आसानी से मिल गया! बिना किसी लंबी कतार के उन्हें यूरिया, डीएपी, नैनो डीएपी मिला है! समय पर खाद बीज की उपलब्धता से उन्हें बड़ी मदद मिली है!

यह खाद रियायती दर पर होने के साथ ही गुणवत्ता में भी बेहतर है! उन्हें पूरी उम्मीद है! कि इस बार बेहतर पैदावर होगी! कुछ इसी प्रकार की खुशी जाहिर करते हुए किसान कालिका प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि वे 4 एकड़ में खेती किसानी करते है! इस बार बारिश भी अच्छी हुई है! और सरकार द्वारा समय पर खाद बीज उपलब्ध कराया गया है!

उन्होंने बताया कि परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण वे जोर-शोर से खेती किसानी में जुट गए है! इसी गांव के राजेन्द्र प्रसाद गुरूदीवान ने बताया कि समिति से खाद बीज लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है! समिति द्वारा किसानों के लिए एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है! जिसमें सारी जानकारी मिल जाती है! और वे समिति आकर खाद बीज ले लेते है! किसानों ने बताया कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि, कृषक उन्नति योजना का भी लाभ मिल रहा है! किसानों ने कहा कि सरकारी मदद से खेती किसानी अब मुनाफे का सौदा बन गया है!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
