Breaking
28 Jan 2026, Wed

बारिश बनी पढ़ाई की दुश्मन: स्कूल बना टापू, क्लासरूम में लबालब पानी, छुट्टी का बहाना नहीं, हकीकत है ये हालात – शिक्षा विभाग बेखबर…

बिलासपुर,,, शहर में पीछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जानजीवन को बुरी तरीके से प्राभावित किया है! निचले इलाकों के साथ ही पास के कालोनियों में भी जल जमाव की समस्या है!

वहि दूसरी ओर शहर के बीच में स्थित एक ऐसा सरकारी स्कूल है! जहा बारिश की बुंदे टपकते ही छुट्टी की घंटी बज जाती है! इस स्कूल का नाम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंधवापरा है!

आज सुबह जब न्यूज बास्केट की टीम बारिश के दौरान खड़ी हुई समस्या का जायजा लेने बंधवापारा पहुंची तो दूर से ही यह स्कूल टापू की तरह नजर आ रहा था! वजह साफ थी की स्कूल भवन के सामने खाली मैदान में लबालब पानी भरा हुआ था!

टीम जब लबलाब भरे इस मैदान को पार करके आगे बढ़ी तो नजारा और भी भयावाह था! किसी भी क्लास रूम में बच्चे नज़र नही आए बल्कि मौके पर घुटने तक बारिश का पानी भरा हुआ था! बच्चो ने बताया कि जब भी बारिश होती है!

तो उन्हे छुट्टी दे दी जाती है! चर्चा के दौरान छेत्र की समाज सेविका बताई कि हर वर्ष इसी तरह से पानी भरने की समस्या बनी रहती है! जिससे विद्यालय में पानी भर जाता है! इस दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षको ने बताया कि बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या यहां पर आम है! इसकी जानकारी शूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो को पहले ही दी जा चुकी है! और जानकारी देकर बच्चो की छुट्टी कर दी जाती है!


वहि छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चें बारिश के बीच खुब उत्पात करते नज़र आए! उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी! की बारिश में अत्यधिक भीग जाने से वे लोग बीमार भी पड़ सकते हैं! बच्चो के आगे शिक्षक भी बेबस ही नज़र आ रहे थे! मालूम हो कि जिले के 200 से अधीक सरकारी स्कूलों में बारिश का पानी भरने की यह समस्या सालो से है! जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियो को भी है! लेकिन इस समस्या का निराकरण हो ही नही पा रहा है! ऐसे में बारिश के सीजन में अध्यापन कार्य बुरी तरह से प्राभावित होता है….!!!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed