
बिलासपुर,,, शहर में पीछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जानजीवन को बुरी तरीके से प्राभावित किया है! निचले इलाकों के साथ ही पास के कालोनियों में भी जल जमाव की समस्या है!

वहि दूसरी ओर शहर के बीच में स्थित एक ऐसा सरकारी स्कूल है! जहा बारिश की बुंदे टपकते ही छुट्टी की घंटी बज जाती है! इस स्कूल का नाम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंधवापरा है!

आज सुबह जब न्यूज बास्केट की टीम बारिश के दौरान खड़ी हुई समस्या का जायजा लेने बंधवापारा पहुंची तो दूर से ही यह स्कूल टापू की तरह नजर आ रहा था! वजह साफ थी की स्कूल भवन के सामने खाली मैदान में लबालब पानी भरा हुआ था!
टीम जब लबलाब भरे इस मैदान को पार करके आगे बढ़ी तो नजारा और भी भयावाह था! किसी भी क्लास रूम में बच्चे नज़र नही आए बल्कि मौके पर घुटने तक बारिश का पानी भरा हुआ था! बच्चो ने बताया कि जब भी बारिश होती है!
तो उन्हे छुट्टी दे दी जाती है! चर्चा के दौरान छेत्र की समाज सेविका बताई कि हर वर्ष इसी तरह से पानी भरने की समस्या बनी रहती है! जिससे विद्यालय में पानी भर जाता है! इस दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षको ने बताया कि बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या यहां पर आम है! इसकी जानकारी शूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो को पहले ही दी जा चुकी है! और जानकारी देकर बच्चो की छुट्टी कर दी जाती है!
वहि छुट्टी होने के बाद स्कूली बच्चें बारिश के बीच खुब उत्पात करते नज़र आए! उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी! की बारिश में अत्यधिक भीग जाने से वे लोग बीमार भी पड़ सकते हैं! बच्चो के आगे शिक्षक भी बेबस ही नज़र आ रहे थे! मालूम हो कि जिले के 200 से अधीक सरकारी स्कूलों में बारिश का पानी भरने की यह समस्या सालो से है! जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियो को भी है! लेकिन इस समस्या का निराकरण हो ही नही पा रहा है! ऐसे में बारिश के सीजन में अध्यापन कार्य बुरी तरह से प्राभावित होता है….!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
