Breaking
28 Jan 2026, Wed

PM आवास को बना दिया राजनीति का मैदान, सरपंच ने तुड़वाया गरीब का घर, बरसात में खुले आसमान तले परिवार, न्याय न मिला तो उठेगा बड़ा कदम…


बिलासपुर,,,, जिले की ग्राम पंचायत जैतपुरी के आश्रित ग्राम सेमराडीह से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा मामला सामने आया है! ग्राम के निवासी लखन लाल केंवट, जिनके पास खुद की कोई भूमि नहीं है! आरोप है! कि पंचायत के वर्तमान सरपंच दिलहरण पटेल ने उनके द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान को राजनीतिक व व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते जबरन तुड़वा दिया!!!


लखन केंवट ने बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में पंचायत प्रस्ताव के तहत उन्हें ग्राम की शासकीय भूमि (खसरा नंबर-109, रकबा 0.02 हे.) पर मकान बनाने की अनुमति दी गई थी! प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली पहली किस्त और खुद के खर्च से उन्होंने तीन वर्ष पूर्व पक्का मकान बनवाया था! जिसमें वे अपने परिवार सहित निवास कर रहे थे!!!


20 जून 2025 की शाम को, जब वे घर पर नहीं थे! उसी दौरान सरपंच ने कोटवार, पटवारी और पुलिस की मौजूदगी में उनके मकान को बलपूर्वक तोड़वा दिया! पीड़ित परिवार का कहना है! कि उन्हें बिना किसी सूचना के बेघर कर दिया गया! और अब बारिश के मौसम में वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं!!!


लखन ने पूर्व में 4 जून और 2 जुलाई को भी इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया था! लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है! उन्होंने पुनः मांग की है! कि उन्हें उसी भूमि पर पुनः मकान निर्माण की अनुमति दी जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनर्वास सहायता राशि 2 लाख रुपये प्रदान की जाए!
पीड़ित ने प्रशासन को चेताया है! कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह अपने पूरे परिवार सहित आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी!

बाइट,,, प्रमोद केवट

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed