Breaking
21 Jan 2026, Wed

बिलासपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर थाना सरकंडा क्षेत्र में हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से धर्म विशेष के युवाओं द्वारा शोभायात्रा में तलवार, फरसा सहित अन्य हथियार लहराया, शिकायत के बाद दो बदमाश गिरफ्तार।

हनुमान जन्मोत्सव के दौरान थाना सरकंडा क्षेत्र से हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से धर्म विशेष के युवाओं द्वारा शोभायात्रा निकालकर तलवार फरसा सहित अन्य हथियार लहराया जा रहा था। शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने ना केवल बगैर अनुमति के चल रहे डीजे को जब्त किया बल्कि इस मामले में दो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किया है।

मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर विविध आयोजन किए गए तो वही बुधवारी बाजार से शोभायात्रा भी निकाली गयी। इन्हीं आयोजनों के बीच एक शोभायात्रा ने सबको हैरान कर दिया। हिंदू धर्म के आराध्य वीर बजरंगबली के जन्म दिवस पर पता नहीं किस उद्देश्य के साथ शाहरुख, हिसार अली, अमन सोनकर, जांबाज अली आसिफ खान और सुधीर बेलदार सहित अन्यों के द्वारा एक रैली ईरानी मोहल्ला पठान पारा से निकाली गयी। जिसमें प्रतिबंधित डीजे तो था ही वही इसमें शामिल युवक अपने हाथों में तरह-तरह के हथियार लिए हुए थे और यह रैली धार्मिक तो कतई नहीं थी। इस कथित शोभायात्रा में शामिल बदमाश हथियार लेकर खुले आम आतंक और हुड़दंग मचाते दिखे। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े युवकों ने जब देखा कि मुस्लिम युवकों ने हनुमान जन्मोत्सव के नाम पर एक रैली निकाली है, जिसमें डीजे पर तरह-तरह के फिल्मी और अश्लील गाने बजाकर हुडदंग किया जा रहा है, तो वहीं अधिकांश लोगों के हाथ में तरह-तरह के हथियार हैं।

इस मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए खमतराई पटेल मोहल्ला में रहने वाले शिवराज यादव, धनंजय गोस्वामी आदि ने कहा कि यह पूरी तरह सोची समझी रणनीति के तहत की गई हरकत है, ताकि इस बहाने हिंदू देवी देवताओं और हिंदू परंपराओं को बदनाम किया जा सके। शहर में हिंदूवादी संगठनों ने भी हनुमान जयंती पर रैली निकाली लेकिन वह रैली पूरी तरह शांतिपूर्वक थी। उसमें ना तो फिल्मी गाने बजाए गए, ना हुड़दंग किया गया और ना ही इस तरह से हथियार लहराए गए। जाहिर सी बात है कि जब शाहरुख और आसिफ खान जैसे लोगों के हथियार के साथ रैली के वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल होंगे तो संदेश यही जाएगा कि हिंदुओं ने हनुमान जन्मोत्सव के नाम पर उद्दंडता की है जिसे साजिश और दंगा भड़काने का प्रयास बताते हुए धनंजय गोस्वामी और अन्य ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तो वही पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 395 ए,153 ए, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, तो वही वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सरकंडा थाना प्रभारी डीएसपी रोशन आहूजा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह से किसी के भी द्वारा किसी भी धर्म के आस्था के साथ खिलवाड करने या ठेंस पहुंचाने का कृत्य किया जायेगा तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बहरहाल विधर्मियो के द्वारा यह रैली किसी सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए नहीं बल्कि हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए निकाली गई थी। नहीं तो हनुमान जन्मोत्सव की रैली में भला कौन इस तरह के अजीबो गरीब हथियार लेकर निकलता है, क्योंकि रैली में कुछ युवक हाथ में चैन स्प्राॅकेट से बने अजीबो गरीब हथियार के साथ देखे गए। फिलहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए किसी बड़े घटना के होने से पहले ही दो आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा।इस मामले में अब भी कई आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed