
बिलासपुर,,,हिर्री पुलिस ने 10 टन कबाड़ जब्त किया है। जब्त कबाड़ में लगभग ढाई टन लोहा रेलवे की है जिसमें एंगल और फिश प्लेट शामिल है। जप्त सामान की कुल कीमत ट्रक सहित 12 लाख बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी थानों को कबाड़ के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। इसी बीच हिर्री थाने को अवैध कबाड़ के संबंध में सूचना मिली। मुखबीर की सुचना पर थाना प्रभारी हिर्री किशोर केवट के द्वारा टीम गठित कर पेण्ड्रीडीह चौक स्थित मुस्तकीम के स्क्रैप यार्ड में रेड कार्रवाई की तो वहां पर चोरी का कबाड़ और रेल्वे से चोरी की गई फिस प्लेट, रेल का टुकड़ा, एंगेल बरामद हुआ। कबाड़ व्यापारी मुस्तकीम से बरामद स्क्रैप के संबंध में पूछताछ किया गया, लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर थाना प्रभारी हिर्री के नेतृत्व में रेल्वे टीम के द्वारा मौके पर ही रेल सम्पत्ति अधिनियम, 1966 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने कबाड़ी से कुल 10 टन अवैध कबाड़ जब्त किया है। जिसमें 2.5 क्विंटल रेल्वे का फिश प्लेट, रेल्वे में उपयोग होने वाले एंगल का टुकड़ा व अन्य रेल्वे का सामान मिलाकर 2.5 लाख का कबाड़ और 10 लाख ₹ का ट्रक किया जप्त किया गया है। कुल कीमती 12 लाख 56 हज़ार 700 ₹ की सम्पति को जप्त किया गया है। कार्रवाई में रेल्वे भाटापारा पोस्ट के प्रभारी रेल्वे टीम के निरीक्षक आर. एस. मिश्रा, उप निरीक्षक सी. एस. मिश्रा आरक्षक सी राय, लाल सिंह, थाना प्रभारी हिर्री किशोर केवट, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेश मिश्र और आरक्षक जोहन टोप्पो शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी –
- मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 33 साल निवासी बिलासपुर, जिला बिलासपुर
- पीरू शेख पिता अल्लाहरखा शेख उम्र 41 साल निवासी खंडोबा नगर रतनपुर, जिला बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
