
बिलासपुर,,, गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को शहर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई! उन्हें सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई! परिजनों व पड़ोसियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया! लेकिन काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुँची! आखिरकार बिरकोना स्थित पत्रकार कॉलोनी के अन्य पत्रकारों की मदद से भारी ट्रैफिक के बीच किसी तरह उन्हें सिम्स अस्पताल पहुँचाया गया! अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने जांच के बाद पत्रकार प्रमोद शर्मा को मृत घोषित कर दिया!
स्वास्थ्य विभाग की इस घोर लापरवाही को लेकर पत्रकार बिरादरी में भारी आक्रोश है! साथी पत्रकारों का कहना है! कि “अगर एंबुलेंस समय पर पहुँच जाती तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी!गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार पर जब शहर में ट्रैफिक पहले से भारी था! ऐसे में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की असफलता ने एक पत्रकार की जान ले ली!
बिरकोना पत्रकार कॉलोनी में छाया मातम
पत्रकार साथी देर रात तक शोक में एकत्र रहे! सभी ने कहा कि यह केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे पत्रकार समाज की पीड़ा है!
स्वास्थ्य विभाग पर सवाल
आखिर क्यों समय पर एंबुलेंस नहीं पहुँची?
त्योहारों के दौरान आपातकालीन सेवाएँ कहाँ थीं?
आम जनता के लिए भरोसे की मानी जाने वाली 108 सेवा कितनी कारगर है?
अशोकनगर–बिरकोना पत्रकार कॉलोनी रोड का हाल है बेहाल
सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बने हुए हैं।
आए दिन वाहन फिसलने और दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।
बीमार मरीज को इस मार्ग से अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल और खतरनाक साबित होता है।
भारी ट्रैफिक में गड्ढों से जूझना, एम्बुलेंस और वाहन दोनों के लिए जानलेवा चुनौती।
स्थानीय रहवासियों ने कई बार प्रशासन से मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक अनदेखी।लोगों का कहना है कि “यह सड़क सुधरना जरूरी है, वरना किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।”
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22वामनअवतार-2 फिर मैदान में—शिकायतों के बाद भी लगरा की सरकारी आबादी जमीन पर धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग, कच्चे प्लॉट बेचकर निर्माण जारी, राजस्व अमला मौन, जनता पूछ रही: इन तनखैयों को संरक्षण दे कौन रहा?
Uncategorized2026.01.22आबकारी की दबंगई का आरोप—बिना वारंट घर में घुसी टीम, बेटे उठाए, ऑफिस में मारपीट और 2 लाख की डिमांड, महिला बोली: नहीं दिए पैसे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी, अफसरों की चुप्पी पर सवाल…
Uncategorized2026.01.22घास भूमि का फर्जी मालिक निकला नदीम अहमद खान—सरकंडा पुलिस ने 8 माह से फरार शासकीय जमीन ठग को दबोचा, कूटरचित दस्तावेजों से लाखों की बिक्री करने वाला आरोपी अब सलाखों के पीछे, गिरोह पर शिकंजा कसना जारी…
Uncategorized2026.01.22कागजों में सख्ती, जमीन पर मस्ती—कलेक्टर के आदेश को ठेंगा, हांफा में आदिवासी जमीन पर माफिया का कब्जा, रजिस्ट्री चलती रही, प्रशासन सोता रहा, कानून फाइलों में कैद होकर रह गया…
