
00 सड़क किनारे खून से लथपथ घायल तड़पते रहे युवक
00 समय पर एम्बुलेंस सुविधा न मिलने के कारण हुई वरिष्ठ पत्रकार की मौत
बिलासपुर,,, इमरजेंसी सर्विस के नाम पर हर माह करोड़ो फूंकने के बाद भी बीमार और घायलों को हॉस्पिटल तक पहुचाने एम्बुलेंस की सुविधा न मिलने से लोगो की जान जा रही है! सिस्टम में बैठे लोग जिम्मेदार ऐसे जीवलेवा कम्पनियों पर कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है! वही हाल पुलिस का भी है…?
हादसा गुरुवार रात करीब 8 बजे न्यायधानी बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्मृति वन के पास कैलाशधाम के सामने की है! जहां स्कूटी सवार 3 लड़के कल्याणबाग से निकले और शनिमंदिर से स्मृतिवान की तरफ जा रही स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार सड़क किनारे खम्भे से टकराकर लहूलुहान होकर जमीन में गिरकर तड़पने लगे लोगो का हुजूम लग गया!
किसी ने सरकण्डा थानेदार को काल कर सूचित किया तो किसी ने सरकारी एम्बुलेंस सर्विस 108 को सूचित किया! इस बीच कुछ युवाओं ने घायल लड़को को बाइक से अस्पताल पहुचाने की पहल की तो किसी ने एक लड़के के गर्दन के चोट का हवाला दे कार या आटो बुलाने का, कैब आधे घण्टे बाद भी न तो पुलिस मौके पर पहुची न एम्बुलेंस तब युवाओं ने एक के बाद एक दो आटो को रोककर घायलों को तोरवा जेजे हॉस्पिटल ले जाने कहा!
न्यूज बास्केट की टीम ने मौके पर मौजूद युवाओं से सरकारी एम्बुलेंस सर्विस को लेकर चर्चा की आप भी सुनिए वे क्या कह रहे…?
शासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर घायलों और बीमारों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराकर उनकी जान बचाने की जो जिम्मेदारी दी है! वो कैसा चल रहा और उसमें क्या सुधार और कार्रवाई होनी चाहिए सरकार ये तय करे, क्योकि नवभारत के वरिष्ठ उपसम्पादक प्रमोद शर्मा की मौत के मामले ने पूरे सिस्टम को नंगा कर दिया है! सीने में तेज दर्द और घबराहट से हलाकान श्री शर्मा के परिजन भी लगातार इमरजेंसी एम्बुलेंस सर्विस को काल करते रहे पर एम्बुलेन्स नही पहुँची, तब कार से उन्हें सिम्स ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी! वरिष्ठ पत्रकार भाई प्रोमद शर्मा जी की सांसें थम चुकी थी!

न्यूज बास्केट की टीम ने जय अम्बे एम्बुलेंस सर्विस के स्थानीय मैनेजर से चर्चा की! तो उन्होंने बताया कि बिलासपुर में 15 एम्बुलेंस दौड़ रही है! आए दिन तो यहाँ हादसे बहुत हो रहे दूसरा काल सेंटर में फोन न लगने और देर से सूचना मिलने के कारण दिक्कत हो रही, पत्रकार कालोनी और राजकिशोर नगर दोनो जगह एम्बुलेंस रवाना किया गया पर फिर वहाँ से मना कर दिया गया कि निजी वाहन से उन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया है!
तौसीफ अली
मैनेजर जय अम्बे एम्बुलेंस सर्विस
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
