
बिलासपुर,,, पुलिस को चकमा देकर एम्स से भाग चुके हत्या के आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल ने दुर्ग स्टेशन में दबोच लिया! आरोपी पहले गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठकर गोंदिया गया फिर एक दूसरी ट्रेन में बैठकर दुर्ग पहुंच गया!
मिली जानकारी के अनुसार 07 सितम्बर 2025 को सुबह 07:13 बजे श्रीमती श्वेता सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर ने दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर को मोबाइल के माध्यम से सूचित किया गया कि हत्या का एक आरोपी ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस से रायपुर से भागकर पश्चिम दिशा की ओर जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आर्य द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया प्रभारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम तथा अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया की संयुक्त टीम को ट्रेन संख्या 12860 गीतांजली एक्सप्रेस की तत्काल जांच के लिए आदेश दिया। जैसे ही गीतांजली एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन में पहुंची और रेलवे सुरक्षा बल की टिम ने जांच की तो पता चला कि संदिग्ध आरोपी गोंदिया स्टेशन पर उतर चुका है। इसके बाद आरोपी की पहचान के लिए मिली फ़ोटो के आधार पर उपनिरीक्षक दीपक कुमार, महिला आरक्षक ज्योति बाला व महिला आरक्षक जया (पोस्ट गोंदिया) ने सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया। फुटेज में आरोपी को ट्रेन संख्या 07051 चेरापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस के सामने वाले एसएलआर कोच में चढ़ते हुए देखा गया जो दुर्ग की दिशा में जा रही थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक आर.सी. कटारे व आरक्षक वी.के. कुशवाहा को संबंधित ट्रेन में सवार कर डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव पोस्ट को अलर्ट किया गया। साथ ही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ रायपुर रमन कुमार तथा पोस्ट प्रभारी दुर्ग को सूचित किया गया। गाड़ी के दुर्ग स्टेशन पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम, नागपुर; आरपीएफ दुर्ग; रायपुर मंडल तथा शासकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम करण पोर्ते उर्फ करन, पिता कार्तिक पोर्ते, उम्र 26 वर्ष, निवासी मंदिर हसौद, जिला रायपुर बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 98/2021, धारा 302, 307 भा.दं.सं. के अंतर्गत मामला दर्ज है ।
आरोपी ने बताया कि वह 06.09.2025 को इलाज के लिए जेल से AIIMS रायपुर लाया गया था, जहाँ से जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तारी की सूचना मंदिर हसौद थाना प्रभारी को दी गई तथा फोटो भेजने पर आरोपी की शिनाख्त की पुष्टि की गई। तत्पश्चात आरोपी को संबंधित थाना पुलिस को विधिवत सुपुर्द किया गया।
आरोपी को पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल के इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा -:
• एन.पी. पांडे, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ पोस्ट गोंदिया
• प्रधान आरक्षक एम.के. चौबे
• प्रधान आरक्षक सुभाष तोंबरे
• निरीक्षक समीर खलको (सीआईबी)
• उप निरीक्षक के.के. दुबे
• सहायक उप निरीक्षक के.के. निकोडे (मंडल टास्क टीम)
• आरक्षक वी.के. कुशवाहा रेलवे सुरक्षा बल
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26हाईटेक हुई पुलिसिंग की कमान, आईजी राम गोपाल गर्ग का सख्त संदेश, थानों में क्यूआर कोड से जनता देगी फीडबैक, ‘साइबर प्रहरी’ अभियान की शुरुआत, संगठित अपराध और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी कड़ी कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.26छुट्टी की घंटी बजते ही लाठी चली, सकरी आत्मानंद स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, स्कूल बना रणक्षेत्र, 11वीं के दो छात्र घायल, साजिशन बुलाए गए हमलावर, इलाके में दहशत और अभिभावकों में भारी नाराजगी…
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
