
00 मितानिन ने कहा सड़क इतनी खराब की गर्भवती महिलाओं की रास्ते मे हो जा रही डिलीवरी…
00 कई बार आवेदन दे चुके अब दे रहे आंदोलन की चेतावनी…
बिलासपुर,,,, ढेंका मानिकपुर धूमा सिलपहरी समेत 15 गाँवो के ग्रामीण बदहाल गड्ढ़ेदार सडकों से हलाकान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बुधवार को फिर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सड़क की मरम्मत कराने ज्ञापन सौंपा!
करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए ये ग्रामीण 18 साल से संघर्ष कर रहे कई बार आवेदन दे चुके कीचड़ से सराबोर सड़क पर धान का थरहा लगा कर प्रदर्शन भी किया, पिछले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया एक भी वोटिंग भी नही हुई, तब से आज तक केवल आश्वासन ही देते आ रहा!
15 जी और नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली इस सड़क की दुर्दशा से आक्रोशित 3 गावो के सरपंच और जनपद सदस्यो ने ग्रामीणों के साथ बुधवार को फिर कलेक्ट्रेट में इस बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया, कलेक्टर की गैरमौजूदगी के कारण ग्रामीण दोपहर तक उनके इन्तेजार में बैठे रहे कि नही कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपना है!
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क विकास का मुख्य आधार होती है, पर इस 6 किलोमीटर लंबी सड़क पर गड़ढें ही गड़ढें है, बदहाल सड़क के कारण उन्हें आवागमन में दिक्कत हो रही,
सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों की है जो सरकार का नारा है कि आगू- आगू बढ़े चला नोनी बाबू पढ़े चला पर सड़के है नही बच्चे जान जोखिम में डाल शिक्षा प्राप्त करने स्कूल जा रहे, पालक तब तक चिंतित रहते है जब तक उनके बच्चे स्कूल से वापस घर न आ जाये।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26हाईटेक हुई पुलिसिंग की कमान, आईजी राम गोपाल गर्ग का सख्त संदेश, थानों में क्यूआर कोड से जनता देगी फीडबैक, ‘साइबर प्रहरी’ अभियान की शुरुआत, संगठित अपराध और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी कड़ी कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.26छुट्टी की घंटी बजते ही लाठी चली, सकरी आत्मानंद स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, स्कूल बना रणक्षेत्र, 11वीं के दो छात्र घायल, साजिशन बुलाए गए हमलावर, इलाके में दहशत और अभिभावकों में भारी नाराजगी…
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
