Breaking
26 Jan 2026, Mon

18 साल से सड़क गायब: धान बोया, वोट नहीं डाला, फिर भी गड्ढों का राज! गर्भवती रास्ते में जन रहीं, बच्चे कीचड़ में स्कूल जा रहे, नेता दे रहे सिर्फ झूठे वादे…


00 मितानिन ने कहा सड़क इतनी खराब की गर्भवती महिलाओं की रास्ते मे हो जा रही डिलीवरी…
00 कई बार आवेदन दे चुके  अब दे रहे आंदोलन की चेतावनी…

बिलासपुर,,,,  ढेंका मानिकपुर धूमा सिलपहरी समेत 15 गाँवो के ग्रामीण बदहाल गड्ढ़ेदार सडकों से हलाकान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बुधवार को फिर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सड़क की मरम्मत कराने ज्ञापन सौंपा!

👆 ये है वो सड़क 👆

करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए ये ग्रामीण 18 साल से संघर्ष कर रहे कई बार आवेदन दे चुके कीचड़ से सराबोर सड़क पर धान का थरहा लगा कर प्रदर्शन भी किया, पिछले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया एक भी वोटिंग भी नही हुई, तब से आज तक केवल आश्वासन ही देते आ रहा!


15 जी और नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली इस सड़क की दुर्दशा से आक्रोशित 3 गावो के सरपंच और जनपद सदस्यो ने ग्रामीणों के साथ बुधवार को फिर कलेक्ट्रेट में इस बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया, कलेक्टर की गैरमौजूदगी के कारण ग्रामीण दोपहर तक उनके इन्तेजार में बैठे रहे कि नही कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपना है!


ग्रामीणों ने कहा कि सड़क विकास का मुख्य आधार होती है, पर इस 6 किलोमीटर लंबी सड़क पर गड़ढें ही गड़ढें है, बदहाल सड़क के कारण उन्हें आवागमन में दिक्कत हो रही,

सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों की है जो सरकार का नारा है कि आगू- आगू बढ़े चला नोनी बाबू पढ़े चला पर सड़के है नही बच्चे जान जोखिम में डाल शिक्षा प्राप्त करने स्कूल जा रहे, पालक तब तक चिंतित रहते है जब तक उनके बच्चे स्कूल से वापस घर न आ जाये।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed