
बिलासपुर,,, रावणी लफड़े ने प्रशासन की नींद ही उड़ा दी है! रावण को टेंशन ही नही वो जलाए तो कि ये जलाए तो जलना लंकापति को ही है! इस लफड़ाव्यू के रचयिता को भी कोई टनटा नही क्योकि उनका तो लिखापढ़ी में कोई हस्ताक्षर ही नही है! पर संकट तो प्रशासनिक अफसरों का है! हालांकि वो भी जानते है! कि जीतेगा दुर्योधन ही, पर कही मामला बिगड़ गया तो जवाबदेही तो उनकी ही होगी बस यही संकट है!
बिलासपुर में रावणी युद्ध कोई नया तो है! नही तत्कालीन मेयर वाणीराव के कार्यकाल में भी निगम के पुलिसलाइन में होने वाले दशहरा उत्सव के दौरान भी, बीजेपी वर्सेज कांग्रेस के बीच भी रावणी बखेड़ा हुआ था! तब वे कांग्रेस में थी वर्तमान में वे बीजेपी में है!
ऐसा नही कि रावणी लफड़ा केवल बिलासपुर में है! रतनपुर से भी ऐसे ही कहानी सामने आ रही, क्योकि जिस शनिचरी बाज़ार में सालो से रावण के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया जाता था! वो बाजार निजी जमीन उलट गई! घेराबंदी हो गया इसके सौदे की खबरे भी आ रही कुल मिलाकर यहाँ भी संकट दशानन रावण पर है…
यहाँ लफड़ा इस बार साइंस कॉलेज मैदान को दूसरी पार्टी को आबंटित करने का है! जबकि यहाँ पिछले कईं सालो से अरपांचल मंच के दावा दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा!
मैदान को किसी दूसरे सन्गठन को आबंटित करने को लेकर मंच के पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में ऐसा करने का आरोप लगाया चैलेंज किया गया कि चाहे जेल जाना पड़े चाहे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े वे हर स्थिति के लिए तैयार है! इसके बाद कांग्रेस और सर्वदलीय मंच के बैनर तले कलेक्ट्रेट में जंगी प्रदर्शन कर धरना दे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ऐलान किया गया कि चाहे कुछ भी हो जाये रावण वही दहन होगा…
कुल मिलाकर अब गेंद तो प्रशासन के पाले में है, पर इस रावणी सियासत में सह किसकी होगी और किसकी मात सब यही नजर गड़ाए है…
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.25रेलवे का बॉक्सर या कानून से ऊपर? युवक को पीटकर अस्पताल पहुंचाया, FIR से कतरा रही पुलिस, दबंग कर्मचारी की दादागिरी पर सवाल, कब मिलेगा पीड़ित को न्याय?…
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
