Breaking
25 Jan 2026, Sun

बीमा का वादा, भरोसे की ठगी: बेटी अस्पताल में भर्ती रही, एलएनटी और आईडीएफसी ने नहीं दिया एक रुपया, दीपक डोंगरे ने लगाए गंभीर आरोप…

बिलासपुर,,,  निजी बैंकिंग और लोन व फाइनेंस का का करने वाली निजी कंपनियों का एक और कारनामा सामने आया है! कोनी आईटीआई निवासी जिला अस्पताल के पूर्व कर्मचारी दीपक डोंगरे ने एलएनटी फाइनेंस सर्विस और आईडीएफसी प्राइवेट बैंक पर बीमा का पैसा न देने का आरोप लगाया है!

उनका कहना है! कि उनकी बेटी सिकलिंग की बीमारी से पीड़ित है! निजी बैंकिंग कंपनी ने दावा किया था! की चार दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने या मृत्यु होने पर बीमा की राशि दी जाएगी! उनकी बेटी 4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही पर कई बार चक्कर कटवाने के बाद भी इन कंपनियो ने उसे बीमा का पैसा नहीं दिया…!



दीपक का कहना है! कि उसकी कॉलोनी में बीमा कंपनी के लोग ग्रुप में लोन देने और बीमा कराने का प्रस्ताव लेकर आए थे! उसके द्वारा रतनपुर के आईडीएफसी बैंक में 2610 रुपए और सकरी के एलएनटी सर्विस में 2550 रुपए हर माह जमा कराया जाता था! उनकी बेटियां 4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही उसके बावजूद उन दोनों कंपनियों ने अपनी शर्त का पालन नहीं किया

उन्होंने कई बार कंपनी के एजेंट से संपर्क किया परंतु कंपनी द्वारा बीमा का पैसा नहीं दिया गया नतीजतन उन्हें कर्ज लेकर दवाइयो का बिल चुकाना पड़ा! इस मामले में एलएनटी सर्विस के एजेंट चंचल वैष्णव से उनके मोबाइल नम्बर 8349667336 पर 2-3 बार काल कर चर्चा का प्रयास किया परन्तु उनसे संपर्क नही हो सका…!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed