Breaking
25 Jan 2026, Sun

“रेत में लूट का ‘रेत सिंडिकेट’: 5 मेरा, 2 कलेक्टर, 2 एसडीएम, 1 राघवेंद्र – वायरल ऑडियो ने मचाया बवाल

बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के एक कांग्रेस विधायक ने तो जीरो टॉलरेंस का बाजा फाड़ डाला। वो अपना, कलेक्टर, एसडीएम और किसी राघवेंद्र का हिस्सा बता रहे। कि किसको कितना देना है बता रही और 10 लाख तैयार रखने कह रही  दावा किया जा रहा कि पूरी रिकॉर्डिंग रेत चोरी का है, जिससे नेता, अफसर और बिचौलियों के सिंडिकेट का  बड़ा खुलासा होने का दावा किया जा रहा है, जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा विधायक महिला बताई जा रही।
वायरल वीडियो में महिला विधायक किसी रौशन नामक युवक से बात कर रही, पहले तो वह एक मिनट बेटा कहकर फोन को होल्ड कर रही फिर बोल रही कलेक्टर साहब 2 मांग रहे हैं, उन्हें हर माह देना होगा 10 लाख का इंतजाम करके रखना 5 मेरा होगा 2 कलेक्टर, 2 एडीएम का और 1 किसी राघवेंद्र का बता रही,। महिला विधायक ये भी कह रही कि तब करने देंगे नही तो नही करने देंगे, उधर से रौशन कह रहा कि वो पहले उन लोगो से मिलकर मैनेजमेंट समझ लेता है।
इस ऑडियो के वायरल होने से छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस की जमकर फजीहत हो रही है, खुद विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी, वही कांग्रेस नेता इसको लेकर बयान दे रहे कि ये उनकी पार्टी के विधायक को बदनाम करने की साजिश है… पर इस ऑडियो ने प्रदेश भर में चल रहे खनिज चोरी के मामले में नेताओ, अफसरों और बिचौलियों के सिंडिकेट को बेनकाब कर दिया है।
सरकार जिसकी भी हो रेत का अवैध कारोबार ऐसे चलता है
पिछले कुछ सालों से धान और किसान के बाद छत्तीसगढ़ में रेत सबसे बड़ा और अहम मुद्दा रहा है, यही वजह है कि जिसकी सरकार आती है उस पार्टी के नेताओ के गुर्गे पहला हाथ रेत पर मारते है। पर ताज्जुब की बात यह है कि सत्ता भले न हो जलवा तो कांग्रेस नेताओं है जो भाजपा शासनकाल में भी रेत से तेल नही गाड़ी, बंगला, कोठी जमीन भरभर रुपया सब निकाल ले रहे है।



इसलिए महंगी मिल रही रेत


जाहिर है जब विधायक, कलेक्टर, एसडीएम, परिवहन विभाग, सम्बंधित क्षेत्र के थाने की पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, खनिज विभाग के अफसर और स्टाफ से लेकर सबमे लूट कहे चोरी कहे या डकैती का हिस्सा हर माह लाखो में जा रहा तो आम आदमी को रेत तो महंगी मिलेगी ही और मिल भी रही है, और लोग सोच रहे कि प्रशासन रेत की दर निर्धारित करे तो क्या ये सम्भव है… क्योकि कुम्हड़ा कट रहा तो सबमे बट रहा वाला फ़ंडा है तो ऐसे में रेत का दर तय करने वाले अफसर घण्टा करेंगे।


कांग्रेस ने दी क्लीनचिट, क्या सरकार कुछ करेगा…?


कांग्रेस ने तो इस फजीहत के बाद भी अपने विधायक को क्लीनचिट दे दी, अब बारी सरकार की है, क्या इस मामले में सरकार विधायक पद की शपथ लेने वाली विधायिका इस रेत चोरी में  शामिल कलेक्टर, एसडीएम, रौशन, राघवेंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी या वो भी दाग अच्छे है का डायलॉग झाड़ मामले को जलता देगी।


राजकिशोर नगर तो ठीक है, डब्बू, वैभव, रौशन और राघवेंद्र कौन है

विधायक और रेत माफिया  के बीच मोबाइल पर चल रही बातचीत के दौरान राजकिशोर नगर के उनके घर डब्बू, वैभव और राघवेंद्र का नाम सामने आया है, फिर भी क्या जांच एजेंसियों को पता नही क्यों सांप सूंघ गया…

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed