Breaking
24 Jan 2026, Sat

“विसर्जन के लिए निगम तैयार, घाटों पर सजी भक्ति की चौपाल! पचरीघाट-छठघाट बने सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, रोशनी-साउंड और सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम”

बिलासपुर,,, बिलासपुर में विजयादशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर नगर पालिक निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। निगम प्रशासन के निर्देश पर शहर के प्रमुख विसर्जन स्थलों समेत अन्य जगहों पर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

शहर के पचरीघाट और छठघाट प्रमुख विसर्जन स्थल हैं। यहां पर मंच निर्माण, लाइट, बैरिकेडिंग, वॉच टावर और साउंड सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं। इसके अलावा सरकंडा और अन्य घाटों पर भी सफाई और रोशनी का इंतज़ाम किया गया है।सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया गया है। विसर्जन स्थल पर गोताखोर, बोट, लाइफ जैकेट और ट्यूब जैसे सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए हैं।

साथ ही नगर सेना की टीम को भी तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।स्वास्थ्य विभाग को सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। घाटों पर साफ-सफाई के साथ कचरा उठाने और पानी में किसी तरह की गंदगी न फैले, इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस पूरे काम की निगरानी के लिए अपर आयुक्त खजांची कुम्हार और मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी जोन कमिश्नरों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।गौरतलब है कि शहर में इस साल भी बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। अब दशहरे और विसर्जन को लेकर भक्तों की भीड़ घाटों की ओर उमड़ेगी। निगम प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed