
बिलासपुर,,,, धमतरी जिले के केरेगांव में 30 सितंबर को मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य बलात्कार की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है!इस घटना को लेकर समाज में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है! लोग इसे मानवता पर कलंक बता रहे हैं! और सरकार से त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं!

शुक्रवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने छात्र संगठन एआईडीएसओ (AIDSO) ने धरना प्रदर्शन किया! संगठन के सदस्यों ने कहा कि मजदूर और गरीब तबके के लोग दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं! लेकिन उनके बच्चों की सुरक्षा ही खतरे में है! संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या ने कहा कि समाज में बढ़ती अश्लीलता और इंटरनेट के जरिए परोसी जा रही गंदी सामग्री, युवाओं को भटका रही है! और अपराध को बढ़ावा दे रही है! उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे अपराधों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए! वहीं, संगठन के सदस्य सुरेंद्र साहू ने कहा कि AIDSO लंबे समय से शिक्षा और समाज की समस्याओं को लेकर संघर्षरत है! उन्होंने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाएं सभ्य समाज पर कलंक हैं! और इन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता! धरना प्रदर्शन में शामिल अन्य सदस्यों ने भी मांग की कि सरकार अश्लील कमेंट और अपराध को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों पर रोक लगाए! साथ ही, कानून व्यवस्था को और मजबूत करे ताकि बच्चियां सुरक्षित रह सकें! धरने में शामिल लोगों ने एक सुर में कहा कि सरकार को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी जैसी कठोर सजा देनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोच सके!
इस घटना ने पूरे प्रदेश को गुस्से और दुख से भर दिया है! लोग चाहते हैं! कि न्याय हो और बच्चियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए! समाज के विभिन्न संगठन, छात्र और आम नागरिक लगातार आवाज उठा रहे हैं! कि अब वक्त आ गया है! जब सरकार को सख्त और ठोस कदम उठाकर अपराधियों को सबक सिखाना होगा! यह मामला अब केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बन चुका है!
बाइट:- जूही केवट
(AIDSO छात्र संगठन)
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
