
बिलासपुर,,, शहर के इतिहास में यह पहला अवसर रहा जब मां दुर्गा माता की भव्य झांकी विसर्जन यात्रा बिना किसी अपराधिक या अप्रिय घटना के संपन्न हुई है! इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय जाता है!
तो बिलासपुर पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह और उनकी सशक्त टीम को, जिन्होंने अनुशासन, रणनीति और सक्रियता से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बेमिसाल ढंग से संभाला,बीते वर्षों में विसर्जन के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, विवाद और अफरातफरी जैसी घटनाएँ सामने आती थीं! मगर इस वर्ष पुलिस ने ऐसी सटीक और शांतिपूर्ण व्यवस्था की,कि पूरा शहर भक्ति, उल्लास और सौहार्द से भर उठा, मुख्य कमान स्वयं बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने संभाली…
वे सुबह से देर रात तक सड़कों पर मौजूद रहे! संवेदनशील मार्गों पर पैदल निरीक्षण किया और हर पल की स्थिति की लाइव मॉनिटरिंग की,उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है! किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था में सेंध न लगे”उनकी यह सतर्कता और जमीनी मौजूदगी ने आम नागरिकों को भरोसा दिलाया कि बिलासपुर पुलिस हमेशा जनता के साथ खड़ी है।एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने इस आयोजन के दौरान संपूर्ण फोर्स की फील्ड कोऑर्डिनेशन का जिम्मा संभाला,उन्होंने शहर के विभिन्न जोनों में तैनात पुलिस अधिकारियों से लगातार संवाद बनाए रखा,
विसर्जन मार्गों पर हर 15 मिनट में पेट्रोलिंग टीम की रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई भी क्षेत्र पुलिस निगरानी से बाहर न रहे।
उनकी नेतृत्व क्षमता और सतर्कता ने जवानों में आत्मविश्वास और जनता में विश्वास दोनों को मजबूत किया,ठीक इसी प्रकार एसीसीयू प्रभारी एडिशनल एसपीअनुज कुमार ने इस बार सुरक्षा प्रबंधन में तकनीकी निगरानी प्रणाली को नए स्तर पर पहुँचाया है।
उनके मार्गदर्शन में शहर के मुख्य विसर्जन मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल सर्विलांस यूनिट्स सक्रिय रखे गए।
उन्होंने कंट्रोल रूम से हर कैमरे की लाइव फीड पर निगरानी रखी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।इस हाई-टेक सतर्कता ने कई संभावित घटनाओं को पहले ही रोक दिया है।वही सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय फील्ड कमांडर के रूप में नजर आए,उन्होंने सिविल लाइन, नेहरू चौक, गोलबाजार, लिंक रोड जैसे मुख्य मार्गों पर स्वयं मौजूद रहकर भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को संभाला है।उनकी शांत, संयमित और नेतृत्वपूर्ण शैली ने जवानों को ऊर्जा दी और श्रद्धालुओं को भरोसा कि पुलिस उनके बीच है। बिलासपुर पुलिस की सटीक व्यवस्था,सभी मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए,महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती रही,ट्रैफिक विभाग ने बिना जाम के यातायात नियंत्रित किया,हर चौक-चौराहे पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहे है।मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट्स लगातार भ्रमण करती रहीं है।शहरवासियों ने भी इस उत्कृष्ट व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की “पहली बार ऐसा लगा कि पुलिस सिर्फ सुरक्षा नहीं कर रही, बल्कि त्योहार की भावना को भी सहेज रही है, स्थानीय व्यापारी संघ के एक सदस्य ने कहा कि,बिलासपुर पुलिस ने इस दुर्गा विसर्जन में यह साबित कर दिया कि अनुशासन, तकनीक, नेतृत्व और टीमवर्क से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है।बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, एडिशनल एसपी अनुज कुमार, और सीएसपी निमितेश सिंह की संयुक्त मेहनत ने न केवल अपराध मुक्त विसर्जन सुनिश्चित किया, बल्कि जनता के दिलों में “सुरक्षित बिलासपुर” की छवि को और मजबूत किया।शाबाश बिलासपुर पुलिस आपने एक नया इतिहास रच दिया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
