
बिलासपुर,,, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा मरार गली में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने आपसी विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने की कोशिश की घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया! पुलिस ने मोहल्ले में शांति भंग करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया!
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को चिन्हित किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया! पुलिस के अनुसार इन असामाजिक तत्वों की हरकत से मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई थी!
पकड़े गए 5 आरोपी
1… सूरज पाण्डेय पिता शेखर पाण्डेय,
2… मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बसीर,
3… रोहित पटेल पिता राजकुमार पटेल,
4… अनंत मेश्राम पिता अमर मेश्राम,
5… सोनू देवांगन पिता प्रताप है!
सभी आरोपी मगरपारा मरार गली के रहने वाले हैं!
पुलिस कप्तान ने कहा “असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा” एसएसपी रजनेश सिंह परमार ने सख्त शब्दों में कहा —“सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है! कि ऐसे असामाजिक तत्वों में दोबारा गुंडागर्दी की हिम्मत न बचे आरोपियों का मुलाहिजा कराकर प्रिवेंटिव कार्रवाई के तहत जेल दाखिल कराया गया है! पुलिस इनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रख रही है!
शांति बनाए रखने जनता से अपील
पुलिस कप्तानी ने नागरिकों से अपील की है! कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या उपद्रवी गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें! बिलासपुर पुलिस का कहना है! कि “कानून-व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्यवाही जारी रहेगी!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
