Breaking
21 Jan 2026, Wed

स्मार्ट सिटी की ‘मून रोड’ सड़क बनी शहर की शर्म जूना बिलासपुर व्यापारियों का चक्काजाम, बोले पीएम-सीएम-पार्षद सब अपने, फिर भी सालभर में नहीं बनी आधा किलोमीटर सड़क…



बिलासपुर,,, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ ने सोमवार को नागोराव शेष स्कूल मुख्यमार्ग पर चक्का जाम आंदोलन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… और कहा कि पीएम सीएम से लेकर पार्षद तक कहा गया… विकास का दावा, क्यो साल भर में नही बना सके आधा किलोमीटर जर्जर सड़क. 

संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हमारी माँगे पूरी करो, जिला प्रशासन मुर्दाबाबाद और व्यापारी एकता जिंदाबाद, अभी तो ये अंगड़ाई है! के नारे लगाते चक्काजाम खरतर धरने पर बैठ गए, एलआईबी का स्टाफ पहुँच गया…! मीडिया पहुँच गई पर किलोमीटर भर दूर सिटी कोतवाली पुलिस नही पहुँची….!


 

व्यापारियों का कहना है! कि इस बदहाल सड़क से उड़ रहे धूल गर्द के कारण उनके दुकानों के सामान खराब हो रहे, कारोबार ठप हो गया कई बार प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को ज्ञापन सौंपा गया पर पिछले एक साल में किसी ने पब्लिक और व्यापारियों की इस बड़ी  समस्या पर ध्यान नही दिया जिसके कारण उन्हें सड़क पर उतरकर चक्काजाम आंदोलन करना पड़ा… व्यापारी जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लगा प्रदर्शन करते रहे…


व्यापारियों ने बताया कि गड्ढेदार उबड़ खाबड़ सड़को के कारण आए दिन हादसे हो रहे है, उनका कारोबार ठप पड़ा है! कभी धूल गर्द तो कभी कीचड़ से सराबोर सड़को पर गाड़ियां उचक रही है! गणेशोत्सव, नवरात्र,दशहरा, दिवाली एकादशी सब बीत गया कई बार प्रशासन से आग्रह किया पर सड़के नही बनी, जिससे लोगो मे भारी आक्रोश है!
    सवाल यह उठ रहा कि क्या सड़क के लिए फंड नही है! और है! तो क्या फिर अफसर निकम्मे है! क्योंकि बारिश तो बन्द हो गई है! फिर सच है …?

बाइट,,, रहीम बख्श नागरिक
बाइट,,, अखिलेश गुप्ता पूर्व एल्डरमैन कांग्रेस

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed