
00 मेयर और निगम आयुक्त से शिकायत के बाद भी कोई पहल नही
00 रखरखाव का ये हाल, गाड़ियों की नई ट्रालियों पर उग आई झाड़ियां.. गाड़ियों का ये हाल, बिलिंग और डीजल-पेट्रोल भी बेहिसाब
बिलासपुर,,, न्यायधानी के नगर निगम स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के बैनर तले गत दिनों नगर निगम के वाहन शाखा के वाहन चालकों और परिचालको ने निगम आयुक्त अमित कुमार व मेयर पूजा विधानी को लिखित शिकायत कर अफसरों के करीबी टास्क कर्मी वाहन शाखा के सुपरवाइजर राजूराम साहू के खिलाफ आए दिन डीजल और नगद पैसे की मांग करने, और पैसा न देने पर गाड़ी से उतारने की धमकी देने का आरोप लगा कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है!

निगम आयुक्त और मेयर को शिकायत करने पहुचे कर्मचारी
सुपरवाइजर राजूराम पर चालक- परिचालकों को गाडी से उतार दूसरे जोन में ट्रांसफर करने, उनके नाम काटकर दूसरे को काम पर रखने, गाड़ी खराब होने पर गाड़ी का सामान देने के बजाय चालक परिचालक को पैसे की व्यवस्था कर खुद बनवाने कहकर प्रताड़ित करने, दो- दो, तीन-तीन साल से कई गाड़िया टायर , इंजन आयल, हाईड्रोलिक आयल, बैटरी, गियर आयल, ट्रांसमिशन आयल न मिलने से गाड़ियां खराब और कंडम होने खुद बनवाकर चलाने के बाद कभी बिल पास न होने तो कभी समान न होने का बहाना बना टरकाने का आरोप लगाया है!

पीड़ित चालक – परिचालकों ने वाहन सामग्री, बिलिंग की स्थिति और 20-22 साल से वाहन शाखा में सुपरविजन का काम देख रहे टास्क कर्मी राजूराम साहू के सम्पत्ति की जांच कराने की मांग की है!
इन चालक-परिचालकों का यह भी आरोप है! कि सुपरवाइजर की खुद की गाड़ियां भी चल रही है!

कही उनके मरम्मत और रखरखाव के लिए तो नगर निगम के फंड का दुरुपयोग तो नही किया जा रहा! कर्मचारियों ने टास्क कर्मी राजूराम को तत्काल हटाने व उन पर लगे आर्थिक गड़बड़ियों की जांच कराया नगर निगम को आर्थिक क्षति को रोकने व बिलासपुर नगर पालिक निगम की छवि को धूमिल होने से बचाने की मांग की है!
कई गाडियां कबाड़ में तब्दील…
नगर निगम के वाहन शाखा के इस एक्सीवेटर को देखिये ये वही एक्सीवेटर है! जिसे 4 लाख खर्च करके बनवाया गया था! पर टायर खराब होने के कारण मरम्मत के बाद ये एक्सीवेटर पम्प हाउस परिषर में कंडम खड़ी है!

4 लाख खर्च कर बनवाये टायर नही बदल सके फिर हो गया कबाड़…

00 एक्सीवेटर VMM– 220 बैटरी नही इसलिए 20 दिन से ठप पड़ी है!
00 BEML एक्सीवेटर ट्रांसमिशन वाल फटने के कारण 20 दिन से खड़ी है!
00 स्काई लिफ्ट माह भर से ठप खड़ी है!
00 पोकलेन लाने- ले जाने वाला डंपर क्रमांक सीजी 10 5649 गाड़ी का डाला जर्जर हो सड़ने के कारण दो माह से कंडम होते खड़ी है!
पोकलेन की सवारी थी! जर्जर हो गया डाला कंडम पड़ी गाड़ी…
पाना- पेंचीस के अलावा वर्कशॉप में कुछ नही…
नगर निगम के पम्प हाउस परिसर में नगर निगम के बहन बेड़े की गाड़ियों की मरम्मत और रखरखाव के लिए 5 मैकेनिक वाला वर्कशॉप भी है! पर यहां पाना- पेंचीस के अलावा कुछ नही पंचर तक नही बनता हालांकि पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि इंजन, गेयर बॉक्स, टूटफूट आदि की मरम्मत की जाती है! पर सवाल यह उठ रहा है! कि जब टूटफूट के मरम्मत की व्यवस्था है! तो गाड़िया कबाड़ में क्यों तब्दील हो रही है!

कही इन कंडम वाहनों के लिए तो नही उठ रहे डीजल…
निगम के ट्रेक्टर ट्रॉली में उग गए झाड़ झंखाड़
चर्चा सफाई- निर्माण समेत सारे काम ठेके पर संचालित होने के बाद भी निगम के वाहनों द्वारा हर माह 70- 80 लाख का धुआं उगलने को लेकर भी है! कर्मचारियो का कहना है! कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कही इन कंडम वाहनों के नाम और नम्बर पर तो डीजल का खेल तो नही हो रहा है!

नकद दो गाड़ी चलाओ, खर्चा खुद करो…
आरोप है! कि निगम के वाहन शाखा में गाड़ी पर चढ़ने के लिए तो माल देना ही पड़ता है! पंचर और टूट- फुट की मरम्मत भी खुद जेब से करानी पड़ती है! चालक- परिचालक आपस मे चंदा करके पंचर तक खुद बनवाते है! इसके लिए तक कोई प्रावधान नही है! कर्मचारियों का कहना है! कि अब इसके नाम पर भी बिलिंग हो रही होगी तो इसका उन्हें पता नही!

ऐसा नही है! मिथ्या आरोप है! कुछ कर्मचारियों का अनुपस्थिति और लापरवाही पर वेतन काटने और कर्मचारी नेताओ की सिफारिश न मानने पर उनके खिलाफ ये झूठी शिकायत कराई गई है!
राजूराम साहू
सुपरवाइजर वाहन शाखा नगर निगम बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22वामनअवतार-2 फिर मैदान में—शिकायतों के बाद भी लगरा की सरकारी आबादी जमीन पर धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग, कच्चे प्लॉट बेचकर निर्माण जारी, राजस्व अमला मौन, जनता पूछ रही: इन तनखैयों को संरक्षण दे कौन रहा?
Uncategorized2026.01.22आबकारी की दबंगई का आरोप—बिना वारंट घर में घुसी टीम, बेटे उठाए, ऑफिस में मारपीट और 2 लाख की डिमांड, महिला बोली: नहीं दिए पैसे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी, अफसरों की चुप्पी पर सवाल…
Uncategorized2026.01.22घास भूमि का फर्जी मालिक निकला नदीम अहमद खान—सरकंडा पुलिस ने 8 माह से फरार शासकीय जमीन ठग को दबोचा, कूटरचित दस्तावेजों से लाखों की बिक्री करने वाला आरोपी अब सलाखों के पीछे, गिरोह पर शिकंजा कसना जारी…
Uncategorized2026.01.22कागजों में सख्ती, जमीन पर मस्ती—कलेक्टर के आदेश को ठेंगा, हांफा में आदिवासी जमीन पर माफिया का कब्जा, रजिस्ट्री चलती रही, प्रशासन सोता रहा, कानून फाइलों में कैद होकर रह गया…
