Breaking
21 Jan 2026, Wed

आलु गुण्डा से बासी रोटी तक बवाल, कड़ाके की ठंड में जर्सी–टोपी पहन छात्रों ने कुलपति बंगला घेरा, नारेबाजी से गूंजा सीयू, पुलिस दौड़ी, मेस टेंडर बदलने की मांग पर अड़े छात्र…

00 मंगलवार रात कड़ाके की ठंड के बावजूद जर्सी कंटोपी लगा मचाया धमाल…
00 यूनिवर्सिटी में फिर तनाव की सूचना पर दौड़े भागे पहुची कोनी पुलिस…


बिलासपुर,,, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से संकट टलने का नाम नही ले रहा आलुगुण्डा कांड के बाद फिर घटिया खाने को लेकर मंगलवार रात अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने से कच्ची सब्जी और बासी रोटी परोसे जाने पर जमकर हंगामा मचाते हुए कुलपति बंगले और प्रशासनिक भवन का घेराव कर जमकर नारेबाजी की… सूचना पर कोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई! छात्रों ने वार्डन को हटाने की मांग की… प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यवस्था में सुधार के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए…


एक दिन पहले भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नाश्ते में आलू गुंडा मांगने और मेस प्रभारी द्वारा छात्र को चाकू लेकर मारने दौड़ाने को लेकर बवाल हुआ था! छात्रों का आरोप है! कि हॉस्टल मेस में लंबे समय से भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है! जिससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है!

उन लोगों ने कई बार वार्डन से शिकायत की लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया! विद्यार्थी तब और भड़क गए जब उन्हें भोजन में बासी रोटी और सब्जी पड़ोसी गई! भड़के छात्रों को मजबूरन छात्रों को अपनी मांगों को लेकर कुलपति बंगले का घेराव करना पड़ा! प्रदर्शन के दौरान चीफ वार्डन और यूनिवर्सिटी के शिक्षक छात्रों से को समझाइश देने पहुंचे और बातचीत की… पर छात्र मेस का टेंडर बदलने की मांग को लेकर अड़े रहे…!

ABVP और NSUI ने दिया समर्थन…

C.U में बवाल की सूचना पर एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शहर से समर्थन देने पहुच गए जिससे माहौल और गरमा गया… दोनो सन्गठन के पदाधिकारियों ने मेस टेंडर धारकों को तरकाल हटाने और विद्यार्थियों की सेहत का हवाला देते हुए छात्रों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन देने व्यवस्था बनाने की मांग की। विद्यार्थियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा…!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed