
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे भीतर उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस का गुण्डागर्दी कर मारपीट एवं चाकूबाजी करने वाले गुण्डे बदमाशों के खिलाफ लगतार अभियान चलता रहेगा, गैंग बनाकर लोगों को डरा धमका कर डर पैदा करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है।
धारा 307, 427 506 294 324 147 148 149 34 भादवि 25 27 आर्म्स एक्ट‘‘
आरोपी उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे के विरूद्व आपरेशन प्रहार।
-0 चारो आरोपी जिला छोडकर भागने के फिराक में थे।
-0 आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल डिस्कव्हर, दो नग चाकू, एक नग मोपेड, एक्टीवा किया गया जप्त।
नाम आरोपी –
- उदय चक्रधारी पिता तामेश्वर चक्रधारी उम्र 20 वर्ष निवासी तैयबा चैक के पास मरारगली तालापारा बिलासपुर।
- मनीष यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी तैयबा चैक के पास कुम्हार गली तालापारा बिलासपुर।
- प्रेम डाहिरे पिता स्व. रहस लाल डाहिरे उम्र 20 वर्ष निवासी मंझवापारा राजीव गांधी चैक के पास बिलासपुर।
- पवन उर्फ यशवंत चक्रधारी पिता रामू चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी राजीव गांधी चैक के पास बिलासपुर। 19.मई.2024 की रात्रि करीब 10.00 बजे प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी गौसिया बिरयानी सेटर दुकान में काम करता है, दुकान के सामने ही अपने दोस्त अरहान खान के साथ खडा था अभी वहां पर उदय चक्रधारी मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे साबीर, दो गाडियों में आये एवं गंदी गंदी गाली गलौच कर अरहान खान के सीने एवं पेट के पास चाकू से वार किये है जिससे अरहान खान को सिम्स में भर्ती किया गया घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक निमेतेश सिंह को त्वरित कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर आरोपी उदय चक्रधारी मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे, साबीर, को घेराबंदी कर अलग अलग स्थानोे से पकडा गया। आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
प्रकरण की कार्यवाही पर S.P रजनेश सिंह द्वारा थाना सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मरावी, मनहरण पैकरा, आरक्षक राजेश नारंग, देवेन्द्र दुबे, सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राकेश खाण्डे, नीलेश राठौर, बाल मोहन राव, पुन्नी लाल खाण्डे, की सराहना की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…

