
बिलासपुर,,, शहर में विकास कार्य कराने और नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम के पास राजस्व एक मुख्य और महत्वपूर्ण जरिया है,जिसके माध्यम से नगर निगम सड़क,पानी,बिजली साफ-सफाई जैसी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करता है और राजस्व निगम को कर के द्वारा मिलती है पर शहर के कई ऐसे लोग,जिन्होंने सालों से संपत्ति कर नहीं पटाया है,इनकी सूची काफी लंबी है,जिन्हें नोटिस दिया जा रहा है । कुछ तो ऐसे बड़े बकायादार है जिनका लगभग 65 लाख तक बकाया है और कुछ ऐसे है जिन्होंने 2013 से कर नहीं पटाया है। निगम द्वारा संपत्तिकर नहीं पटाने वालों को नोटिस जारी किया गया है,जिनमें दस ऐसे बड़े बकायादार है जिन्होंने कई सालों से कर नहीं पटाया है जिन्हें नोटिस जारी कर अंतिम सूचना दी गई है जिसमे कहा गया है की एक माह के भीतर संपत्तिकर जमा नहीं करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
” यें हैं वो दस बड़े बकायादार ”
1.सुरजीत सिंह भाटिया ,महेंद्र सिंह भाटिया ,हरबंश सिंह भाटिया- 65 लाख 3 सौ 34
2.सुखदेव प्रसाद दीक्षित-8 लाख 25 हजार 179
3. इंदु बाई- 2 लाख 7 सौ 96
4.सतीश भास्कर,अनराग भास्कर,अमिताभ भास्कर- 2 लाख 23 हजार 6 सौ 68
5. सुरेश कुमार,कमलेश कुमार,परमानंद,रेखा विधानी,दुलाराम विधानी – 6 लाख 24 हजार 905
6. भगतलाल लालवानी,परसराम लालवानी- 7 लाख 84 हजार 338
7. भागवत जायसवाल – 3 लाख 3 हजार 559
8. सावित्री बाई -3 लाख 97 हजार 1 सौ 9
9. नंदकिशोर दुबे – 4 लाख 19 हजार 6 सौ 56
10. चंद्रकांत क्षेत्रपाल – 1 लाख 98 हजार 6 सौ 93 घरों में दिया जा रहा है नोटिस,शिविर भी लगाया जा रहा है।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर राजस्व वसूली के लिए सभी जोन क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे है साथ ही सभी वार्डों में मुनादी के ज़रिए सूचना भी दी जा रही है। संपत्ति समेत अन्य कर नहीं पटाने वाले बकायादारों के घरों पर नोटिस दिया जा रहा है,इसके अलावा घरों पर नोटिस भी चस्पा किया जा रहा है।नोटिस में बकाया कर का विवरण उल्लेखित है इसके अलावा कर शीघ्र जमा करने के निर्देश भी दिए गए है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
