
बिलासपुर,,, नजूल प्रशासन ने मिशन अस्पताल की दीवार पर नोटिस चस्पा कर 26 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे तक परिसर खाली करने का आदेश दिया है। मिशन अस्पताल डायरेक्टर रमन जोगी को जारी नोटिस में बताया गया है कि निर्धारित समय के बाद मिशन अस्पताल में कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार के नुकसान के लिए शासन जिम्मेदार नहीं होगा। 22 अगस्त की शाम निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सूचना अनुसार अस्पताल में किसी भी मरीज का इलाज नहीं चल रहा है।
नजूल तहसीलदार कार्यालय ने नोटिस जारी कर मिशन अस्पताल परिसर को 26 अगस्त की शाम साढे 5 बजे तक खाली करने को कहा है। नजूल विभाग ने नोटिस को मिशन अस्पताल के दीवार पर भी चस्पा किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि नजूल विभाग की टीम ने तहसीलदार की अगुवाई में 22 अगस्त की शाम अस्पताल का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई मरीज भर्ती होना नहीं पया गया। जबकि मिशन अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा मेडिकल की कीमती सामान भी है। यदि समय के पहले कार्रवाई होती है तो इससे जान माल को नुकसान पहुंचना निश्चित है।
देर शाम नजूल तहसीलदार ने नोटिस जारी कर बताया कि अस्पताल की सभी वादभूमि पर संपूर्ण कार्यवाही न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत हो रही है। वादभूमि को किसी भी सूरत में 26.अगस्त 24 को साढ़े पांच बजे तक खाली किया जाए। मिशन परिसर में स्थित इमारते, अस्पताल और अन्य सभी भवनो मे संचालित गतिविधियो, विशेष तौर पर चिकित्सा संबंधी, अपातकालीन सेवाओ की संपूर्ण जिम्मेदारी मिशन अस्पताल डायरेक्टर रमन जोगी की होगी। आदेश का पालन नहीं होने पर वैधानिक कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
