
रायपुर,,, छत्तीसगढ़ के राजधानी में एक लॉ की स्टूडेंट से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पुलिस जवान ने लॉ की स्टूडेंट से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जवान ने नशीला पदार्थ पिलाकर अपनी ही कार में युवती से दुष्कर्म कर दिया।
आरोपी आरक्षक पुलिस के हिरासत में
मिली जानकारी के अनुसार , आरोपी जवान पुलिस अकेडमी चंद्रखूरी में पदस्थ है। पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी पुलिस आरक्षक को हिरासत में ले लिया है। यह माना थाना क्षेत्र का मामला है। पूरे मामले की जांच में माना पुलिस जुटी हुई है।

कार पर बैठाकर ले गया एयरपोर्ट, फिर किया रेप
पीड़िता के साथ बीते तीन-चार महीनों से उसकी दोस्ती थी। दोनों की फोन पर अक्सर बात होती थी। दो दिन पहले आरोपी ने पहले घर पर रेप किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी समझाने के बहाने उसे कार पर बैठाकर एयरपोर्ट की तरफ ले गया। यहां सुनसान इलाके में छेड़खानी की, मना किया तो उसके साथ फिर दुष्कर्म किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बोले-सख्त एक्शन होगा
रायपुर ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर ने कहा कि माना पुलिस से पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत की है। आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत है। इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
कांग्रेस का सरकार पर वार, बीजेपी कर रही बचाव
आपको बता दें कि प्रदेश भर से लगातार लड़कियों के साथ रेप के मामले आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर घेर रही है। वहीं राज्य सरकार प्रदेश में अपराधों में कमी आने की बात कह रही है। कुल मिलाकर सत्ता पक्ष और विपक्ष प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को लेकर आमने सामने हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
