Breaking
28 Jan 2026, Wed

कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका पर लगाए कई गंभीर आरोप, किया चक्काजाम

बिलासपुर,,,, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छात्राओं का हाई वोल्टेज प्रदर्शन चक्काजाम का ताजा मामला सामने आया है। इस चक्काजाम में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। इस आंदोलन मे छात्राओं ने 22 सूत्रीय मांगों को लिखित में दर्ज कराई है। वहीं इस आंदोलन को खत्म कराने पहुंची तहसीलदार पर भी जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया गया है। वहीं घंटेभर तक चले प्रदर्शन को समझाइस के बाद शांत कराया गया।

जिले के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी के 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है। इसके चलते बिलासपुर मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिसे मुख्यमार्ग घंटों बाधित रहा। वहीं छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में मेनू के आधार पर गर्म और ताजा भोजन, खेल सामग्री, प्रशासन सामग्री, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी, पीने के लिए साफ और नहाने के लिए पर्याप्त पानी, सेनेटरी सामग्री जैसी सुविधा शामिल हैं। छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है,। जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, छात्राओं ने बताया कि आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराया जा रहा है, जो गुणवत्ता में खराब है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए।

गौरतलब है कि इस 22 सूत्रीय मांगों में पचपेड़ी स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन छात्रावास की कन्या छात्राओं ने हॉस्टल की अधीक्षिका पर बच्चियों ने नग्नअवस्था में विडियो शूट करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं की नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे हॉस्टल का काम भी करवाती है। इस तमाम विषयों को लेकर गर्ल्स स्टूडेंट का चक्काजाम प्रदर्शन देखने को मिला।

इस संबंध में जिला समग्र शिक्षा मिशन के ADPO डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि छात्राओं का चक्काजाम खत्म करा दिया गया है। उनकी 22 सूत्रीय मांगों के अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करा दिया गया है। इसके अलावा कुछ गंभीर आरोप है, उन पर जांच कमेटी जांच कर रही है और उचित कार्यवाही की जाएगी। मामला संवेदनशील है, इसे निराकृत किया जायेगा। वहीं प्रदर्शनकर रही आंदोलनकारी छात्रा ने हॉस्टल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप में नग्न विडियो अधीक्षक द्वारा शूट करने की बात कही है और कहना ना सुनने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देती है। इस हेतु हॉस्टल की अधीक्षिका को तत्काल हटाने की मांग की गई है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed