
बिलासपुर,,,, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में छात्राओं का हाई वोल्टेज प्रदर्शन चक्काजाम का ताजा मामला सामने आया है। इस चक्काजाम में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने अधीक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। इस आंदोलन मे छात्राओं ने 22 सूत्रीय मांगों को लिखित में दर्ज कराई है। वहीं इस आंदोलन को खत्म कराने पहुंची तहसीलदार पर भी जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया गया है। वहीं घंटेभर तक चले प्रदर्शन को समझाइस के बाद शांत कराया गया।

जिले के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी के 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है। इसके चलते बिलासपुर मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिसे मुख्यमार्ग घंटों बाधित रहा। वहीं छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में मेनू के आधार पर गर्म और ताजा भोजन, खेल सामग्री, प्रशासन सामग्री, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी, पीने के लिए साफ और नहाने के लिए पर्याप्त पानी, सेनेटरी सामग्री जैसी सुविधा शामिल हैं। छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है,। जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, छात्राओं ने बताया कि आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराया जा रहा है, जो गुणवत्ता में खराब है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए।
गौरतलब है कि इस 22 सूत्रीय मांगों में पचपेड़ी स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन छात्रावास की कन्या छात्राओं ने हॉस्टल की अधीक्षिका पर बच्चियों ने नग्नअवस्था में विडियो शूट करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं की नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे हॉस्टल का काम भी करवाती है। इस तमाम विषयों को लेकर गर्ल्स स्टूडेंट का चक्काजाम प्रदर्शन देखने को मिला।
इस संबंध में जिला समग्र शिक्षा मिशन के ADPO डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि छात्राओं का चक्काजाम खत्म करा दिया गया है। उनकी 22 सूत्रीय मांगों के अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करा दिया गया है। इसके अलावा कुछ गंभीर आरोप है, उन पर जांच कमेटी जांच कर रही है और उचित कार्यवाही की जाएगी। मामला संवेदनशील है, इसे निराकृत किया जायेगा। वहीं प्रदर्शनकर रही आंदोलनकारी छात्रा ने हॉस्टल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप में नग्न विडियो अधीक्षक द्वारा शूट करने की बात कही है और कहना ना सुनने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देती है। इस हेतु हॉस्टल की अधीक्षिका को तत्काल हटाने की मांग की गई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
