
रायपुर,,, रायपुर के प्रमुख निजी अस्पताल, MMI नारायण हृदयालय में हाल ही में एक महिला मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और उसकी कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक महिला के परिवारजनों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि अस्पताल के गलत उपचार और अव्यवस्थित रेफर प्रक्रिया के कारण उनकी प्रियजन की जान चली गई। मृतक महिला को करीब 10 दिनों तक MMI अस्पताल में भर्ती रखा गया था। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल पर लगातार इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए, लेकिन अस्पताल की तरफ से यह कहा गया कि महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया जाएगा। रेफर करने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और इसके लिए परिजनों से अस्पताल ने 10 लाख रुपये इलाज और 6 लाख रुपये एयर एंबुलेंस के लिए मांगे परिजन इस बात से बेहद परेशान हुए कि एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी ठीक तरह से नहीं की गई थी। एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे थे, और न ही कोई डॉक्टर या नर्स एंबुलेंस के साथ थे। जैसे-तैसे महिला को माना एयरपोर्ट से उड़ान भरवाया गया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि 15 मिनट के भीतर ही एंबुलेंस को वापस रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। महिला को वापस MMI अस्पताल लाया गया, लेकिन
थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने
इस पूरी प्रक्रिया को अस्पताल की लापरवाही करार दिया
और दावा किया कि अस्पताल ने उनके साथ धोखाधड़ी की।
उनका कहना है कि एक तरफ अस्पताल ने लाखों रुपये
इलाज और एयर एंबुलेंस के नाम पर वसूले, जबकि दूसरी
तरफ मरीज को सही चिकित्सा सुविधाएं नहीं दी गईं। सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इज़हार किया और आम जनता से अपील किया कि वे इस अस्पताल में अपने किसी भी परिजन को भर्ती न कराएं, क्योंकि यह अस्पताल केवल पैसों के पीछे है और मरीजों की जान की कोई परवाह नहीं करता। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद शहर भर में इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई। स्थानीय नागरिकों और अन्य मरीजों के परिजनों ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं। यह घटना चिकित्सा सेवाओं पर भरोसे को हिलाने वाला है और लोगों में अस्पतालों की कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजगी है।
हालांकि, MMI अस्पताल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा जांच की मांग की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
