Breaking
21 Jan 2026, Wed

अवैध रेत खनन कर परिवहन के विरूद्ध जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवम खनिज विभाग का सयुंक्त टीम का रेत माफिया पर प्रहार

रेत से भरे 07 ट्रेक्टर एवं उत्खनन में प्रयुक्त 01 जेसीबी को किया गया जप्त

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय बिलासपुर अवनीश शरण व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन मे व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन व पुलिस का संयुक्त तथा खनिज विभाग का रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीते रात को श्रीमान एसडीएम महोदय बिलासपुर पीयूष तिवारी ,श्रीमान सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे खनिज अधिकारी श्री रमाकांत सोनी, तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी एवं थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी की उपस्थिति मे राजस्व, पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम के द्वारा कछार, निरतू, घुटकू के रेत घाट का रात्रि कालीन गस्त व निरीक्षण किया गया । मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 जेसीबी CG 10 D 5057 साहित 07 ट्रेक्टर (1) ट्रेक्टर क्रमांक CG10BH9561(2) ट्रेक्टर क्रमांकCG10AR6056 (3) टेक्टर क्रमांक CG10AM 3268 (4) ट्रेक्टर चेम्पयीन सोल्ड(5) ट्रेक्टर पावर ट्रेक सोल्ड नीला(6) ट्रेक्टर फार्मट्रेक सोल्ड नीला का अवैध
(07) ट्रैक्टर क्रमांक CG 10 AB 3996
को अवैध उत्खनन कर परिवहन कर करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया माइनिंग विभाग के द्वारा विधीवत कार्यवाही किया गया है। मौके से मिले दो मोटरसाइकिल 1. सीडी 100 सीजी 10 ZE 9190 एवम 2. मोटरसाइकिल वी15 क्रमांक CG 10 AG 6990 पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed