Breaking
21 Jan 2026, Wed

खरोरा डकैती कांड: रिटायर्ड पुलिसकर्मी, एसपी ऑफिस के क्लर्क और तांत्रिक समेत 15 आरोपियों की गिरफ्तारी, 40 करोड़ नकदी और 16 किलो सोने की लूट का खुलासा…

रायपुर,,,  राजधानी रायपुर के खरोरा में किसान के घर हुई डकैती के मामले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क और तांत्रिक समेत 15 आरोपी पकड़े गए!
बताया जा रहा कि आरोपियों ने घर में 40 करोड़ नगदी और 16 किलो सोना होने के अंधविश्वास के चलते डकैती को अंजाम दिया गया था!
कनपटी पर पिस्टल तान की थी वारदात
खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम
केवराडीह निवासी राधेलाल भारद्वाज ने पुलिस को बताया बताया कि वह खेती-किसानी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी काम करता हैं। गत 27 मार्च की रात वे और उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे सात सशस्त्र नकाबपोश पिस्टल, तलवार और चाकू लेकर उनके घर में घुसे। एक आरोपी ने राधेलाल की कनपटी पर पिस्टल तान कहा कि जितना और सोना-चांदी है, सब निकाल के दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी को धमकाकर अलमारी और पेटी की चाबी ले ली। फिर वहां रखे नगदी व सोने-चांदी के जेवर लूट घर के सदस्यों को बांधकर पीछे दरवाजे से भाग निकले। वारदात के बाद एक्शन में आई खरोरा पुलिस ने
अपराध क्रमांक 182/25 धारा 310(2), 331 (6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज के
आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरो की मदद डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किया।
देवराज की करतूत आई सामने

किसान का पूर्व कर्मचारी देवराज डहरिया को इस वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा जिसका पहले पीड़ित राधेलाल भारद्वाज के घर आना- जाना था। राधेलाल के पास जेसीबी, हार्वेस्टर और ट्रैक्टर थे, जिससे वह कंस्ट्रक्शन समेत कई काम भी करता था। देवराज ने भी राधेलाल को देखकर जेसीबी खरीदा, लेकिन उनके बीच व्यवसायिक मतभेद हो गया। और दोनों में बातचीत बंद हो गई थी। देवराज को राधेलाल की तरक्की देखकर जलन थी। उसी ने यह अफवाह फैला दी कि राधेलाल के घर में 40 करोड़ रुपये नगद और 16 किलो सोना रखा है। इसी लालच में उसने रिटायर्ड पुलिसकर्मी ईश्वर रामटेके और सोना बारमते उर्फ सोनू के साथ डकैती की योजना बनाई। इस योजना में एक तांत्रिक को भी शामिल किया गया । जिसने “चापन” क्रिया कर घर के सोए हुए लोगो को गहरी नींद में चले जाने और इसके बाद वारदात को अंजाम देने ट्रिक दिया।

पाठक ने खोला फाटक 15 अंदर
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जितेंद्र पाठक नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना कबूल कर अपने साथियों के नाम उगल दिए, उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने मुंगेली, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद और रायपुर में छापेमारी कर सभी15 आरोपियों को गिरफ्तार कर
डकैती का सामान सोने-चांदी के जेवरात नगदी रकम और वारदात में प्रयुक्त हथियार पिस्टल, तलवार चाकू और बाइक, 3 कार
15 मोबाइल सेट जब्त कर लिया। जब्त सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही हैं।

ये है आरोपी देवराज डहरिया पिता राजेन्द्र डहरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम केवराडीह थाना खरोरा जिला रायपुर। ईश्वर रामटेके पिता स्व. शंकर लाल रामटेके उम्र 66 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर, सप्तऋषि राज पिता स्व. विशाल राज उम्र 52 साल निवासी ग्राम भठिया थाना खरोरा जिला रायपुर
अलख निरंजन रजक पिता स्व. चैत राज रजक उम्र 47 साल निवासी ग्राम अकोली थाना धरसींवा जिला रायपुर
जितेन्द्र पाठक पिता रमेश पाठक उम्र 33 साल निवासी ग्राम जलसो थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर, तिलक वर्मा पिता स्व. आनंद राम वर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम नरदहा थाना विधानसभा जिला रायपुर, किशन वर्मा पिता रामकुमार वर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम बैकुण्ठ थाना तिल्दा नेवरा, रूपेश साहू पिता भीखम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम लोहारसी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार, पिंकू राजपूत पिता दिलीप राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नवगटा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम,
सूरज सेन पिता अशोक सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम, छत्रपाल राजपूत उर्फ राजू पिता नारायण राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम व पोस्ट धरमपुरा थाना पिपरिया जिला कबीरधाम, गज्जू चंद्रवंशी पिता बलुक चंद्रवंशी उम्र 25 साल ग्राम नवघटा पोस्ट पिपरिया थाना पिपरिया जिला कवर्धा जिला कबीरधाम, प्रकाश मिश्रा पिता ओम प्रकाश मिश्रा उम्र 31 साल निवासी पटवारी कालोनी थाना व जिला बलौदा बाजार,
साहिल खान पिता नाजिर खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम कांपा थाना तुमगांव जिला महासमुंद,
सोना बारमते उर्फ सोनू पिता स्व. विश्राम बारमते उम्र 35 साल निवासी ग्राम उमरिया पोस्ट बाउली थाना सरगांव जिला मुंगेली शामिल है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed