
बिलासपुर,,,पिछले एक सप्ताह से केन्द्रीय विश्वविद्यालय में नमाज मुद्दा छाया रहा! मामले को लेकर भाजपा युवा नेताओं और छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया! प्रदर्शनकारियों ने ने इस दौरान लगातार धरना प्रदर्शन के अलावा जिला और पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की! साथ ही दोषियों के खिलाफ सक्त कदम उठाए जाने की बात कही! कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने जांच का आदेश दिया! सूत्रों की माने तो नमाज प्रकरण में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा!
जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले केन्द्रीय विश्वविद्यालय से खबर मिली कि एक कैम्प के दौरान प्रोफेसर के दबाव में धर्म विशेष के छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया! खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया से पत्र पत्रिकाओं की हेडलाइन बन गयी! दबाब में नमाज पढाए जाने की खबर को लेकर भाजयुमों के नेताओं ने रीब एक सफ्ताह तक जहां तहां धरना प्रदर्शन किया! खासकर विश्वविद्यालय प्रबंधन पर दोषियों के खिलाफ छात्र नेताओं ने कार्रवाई की मांग की!
मामला धीरे धीरे जिला और पुलिस प्रशासन तक पहुंचा! वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कोनी थाना को तत्काल जांच का आदेश दिया। साथ ही रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को भी कहा! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वरिष्ठ पुलिस कप्तान औचक थाना निरीक्षण करने कोनी पहुंचे! इस दौरान उन्होने ना केवल थाना का निरीक्षण किया! बल्कि थाना और स्टाफ से जुड़ी समस्यों का तत्काल निराकण का आश्वासन दिया! सूत्र के अनुसार इस दौरान पुलिस कप्तान ने नमाज प्रकरण की जांच रिपोर्ट को भी देखा है! गंभीर अवलोकन के बाद उन्होने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है! थाना से मिली पुष्ट खबर के अनुसार नमाज प्रकरण में दोषियों के खिलाफ एफआआईआर देर शाम तक दर्ज कर लिया जाएगा! मामला अभी प्रक्रियाधीन है। देर शाम तक आरोपियों का नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
