
रायपुर,,, साइबर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के विशेष दिशा निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाकर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है! पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है! पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने ना जुर्म कबूल किया! बल्कि जुर्म करने के तौर तरीकों से भी पुलिस को अवगत कराया! पुलिस ने आरोपियों से अपरध से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल बरामद भी बरामद किया है!
रायपुर साइबर पुलिस ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के विशेष दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर के तीन ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है! पुलिस अधिकारी साइबर अपराध विशेषज्ञ मनोज नायक ने बताया कि डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराया कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 11 लाख रूपए ठगी का शिकार हुआ हूं! पुलिस ने तत्काल आईपीसी की धारा 420, 34, 467, 468, 471 तहत अपराध दर्ज किया्। विवेचना के दौरान साइबर टीम ने दिल्ली आरोपी पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया! इसके अलावा प्रकरण में शामिल फरार मुख्य आरोपियों की लगातार पता साजी की जा रही थी!
आईजी ने टीम दिल्ली भेजा
मामले में पुलिस महानिरीक्षक के विशेष दिशा निर्देश पर फरार आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड शुरू किया गया! विवेचना के दौरान तकनीक विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों का पता लगाया गया! जानकारी एकत्र कर आईजी के निर्देशानुसार फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया!
ठगी कर खरीदा महंगा प्लैट, मकान
रायपुर और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली में तीन अलग अलग स्थानों मे रेड कार्यवाही को अंजाम दिया! इस दौरान टीम ने तीन आरोपियों को धर दबोचा! पूछताछ के दौरान आरोपियों से प्रकरण से जुड़े दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर बरामद किया। इसके अलावा ठगी की सम्पत्ति से बनाए गए मकान, फ्लैट का पता लगाया गया!
ठगी का रकम विदेश भेजा
मनोड नायक ने जानकारी दिया कि आरोपियों ने पूछताछ के बीच बताया कि फर्जी कंपनी के नाम से बैंक खाता खोलकर कर फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजते हैं! रकम को बाद में वापस प्राप्त करते हैं! बहरहाल साइबर पुलिस ने अपराध से प्राप्त रकम से क्रय की गई सम्पत्ति के दस्तावेजों को हासिल कर अटैच की कार्यवाही का फैसला किया है! आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है!
गिरफ्तार आरोपियों का नाम,और पता ठिकाना
1) हिमांषु तनेजा पिता अजय तनेजा उम्र 29 वर्ष पता 11/07, शालीमार बाग, थाना शालीमार बाग वेस्ट दिल्ली
2)गणेष कुमार पता जनकपुरी, बी-01,वेस्ट दिल्ली, वर्तमान पता मकान नंबर आर.जेड.बी. 153, डाबरी एक्सटेषन ईस्ट दिल्ली
3) अंकुश पिता रमेश चंद उम्र 26 वर्ष पता हाउस नंबर 57, डेयरी वसंत कुंज, मसुदपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
Uncategorized2026.01.21डिस्चार्ज की हड़बड़ी में सिम्स को बना दिया अखाड़ा, गायनिक वार्ड में नर्स को थप्पड़, गार्ड-डॉक्टरों से झड़प, अस्पताल की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल…
