
बिलासपुर,,, पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है! जो पीतल को सोना बताकर ज्वेलर्स संचालकों से ठगी करता था! पुलिस ने गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है! आरोपियों से पुलिस ने 140 ग्राम सोने के गहने, 3 किलो चांदी के गहने और 94 हजार रुपए नगद जप्त किए है! पकड़े गए सभी आरोपी इलाहाबाद के है! और एक ही परिवार के है! आरोपियों ने रायपुर और राजनांदगांव में चोरी करना स्वीकार किया है! पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28.04.2025 को सिटी कोतवाली क्षेत्र के हिम्मत लाल ज्वेलर्स गोल बाजार में दोपहर दो महिला आई और नकली सोना को असली बताकर बदले में 42.3 ग्राम असली सोना और नगदी 13,572 रू ले गई! असली सोने की किमत 4,55,000 रू है! ज्वेलर्स के रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर जांच में लिया गया! घटना की सूचना पर IG संजीव शुक्ला और SSP रजनेश सिंह को दी गई! अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करने और आरोपीयो को पकडने के निर्देश दिए! इसके बाद ए.सी.सी.यू.(सायबर सेल) एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू की और जानकारी एकत्र करने शहर में लगे कई CCTV फुटेज खंगाला! जिससे संदिग्धो का हुलिया और उनके आवागमन के संबंध में महत्वपुर्ण जानकारी मिली! सायबर सेल बिलासपुर की टेक्निकल इनपुट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर आरोपियों की धरपकड के लिए विशेष तुम रवाना किया गया जो आरोपियों का पीछा करते हुये राजनांदगांव पहुंची। यहां कारधा एवं सकोली पुलिस जिला भण्डारा (महाराष्ट्र) के सहयोग से आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। सभी आरोपियो से पुछताछ करने पर रायपुर एवं राजनांदगांव में भी चोरी करना स्वीकार किया है। जिसके बारे में विस्तृत पुछताछ एवं गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की पहचान कर सनसनीखेज खुलासा करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण व ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली बिलासपुर, प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, निरी. अजहरउद्दीन, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सउनि शितला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. राहुल सिंह, आतिश पारिक, आरक्षक अविनाश, निखिल, विरेन्द्र, अभिजीत म.आर. पुष्पा खरे की प्रशांसा करते हुये उन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। जिनके लगातार एवं अथक प्रयासो तथा अत्यंत लगन, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के कारण यह महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
