
बिलासपुर,,, नगर निगम में शामिल होने के बाद सिरगिट्टी क्षेत्र में भू-माफियाओं का अवैध प्लॉटिंग कारोबार तेज हो गया है! स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया था! कि उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा कर भूमाफिया छोटे-छोटे टुकड़ों में प्लॉट काटकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं! बिना डायवर्सन, बिना TNC, बिना अनुमति और बिना लेआउट पास कराए यह कार्य किया जा रहा है! जिससे न केवल मास्टर प्लान की खुली अवहेलना हो रही है! बल्कि नगर निगम और राज्य सरकार को भारी राजस्व हानि भी हो रही है!
भूमाफिया ने सिरगिट्टी की महिला की जमीन कब्जे का मामला
जिले के सिरगिट्टी में एक महिला की भूमि पर बलपूर्वक अवैध प्लाटिंग और कब्जे का मामला सामने भी आया था! पीड़ित महिला ने प्रशासन से शिकायत करते हुए, निष्पक्ष जांच और भूमि पर स्थगन आदेश जारी करने की मांग की है! उनका आरोप है! कि भूमाफिया ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है! और उसे बेचने का प्रयास कर रहा है!
सिरगिट्टी में ग्रामीण के जमीन पर कब्जा कर बना रहे प्लाट कलेक्टर से शिकायत
ग्रामीण का आरोप है! कि कुछ लोग मिलकर उनकी पैतृक जमीन पर अवैध बेजा कब्जा कर लिया है! साथी प्लाटिंग काटकर बेचने की तैयारी भी कर रहे हैं!
सिरगिट्टी में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत कलेक्टर से की गई है! रहवासियों ने शिकायत कर बताया कि सिरगिट्टी में शांति बाई पति बुधराम के जमीन है! शांति बाई के नाम पर दर्ज भूमि को कुछ भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है! इस भूमि पर प्लॉटिंग किए जाने के पहले आवासीय उपयोग के लिए डायवर्सन नहीं कराया गया है! साथ ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के द्वारा आवासीय मद के लिए प्लॉटिंग किए जाने के संबंध में अनुमति नहीं ली गई है! और न ही नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार से अनुमोदन किया गया है! शिकायतकर्ता ने बताया कि मुक्तिधाम के पास हो रही अवैध प्लॉटिंग के संबंध में लेआउट भी पास नहीं कराया गया है! साथ ही शहर के मास्टर प्लान में दिए गए शर्तों व नियमों का पालन किया गया है! भू माफिया द्वारा अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग से राज्य सरकार व नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है! अव्यवस्थित रूप से किए जा रहे अवैध प्लॉटिंग से भविष्य में विभिन्न प्रकार की समस्याओं क्षेत्र में रहने वालों को सामना करना पड़ेगा! इसलिए भू माफिया द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को रोका जाए और भूमि स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर के साथ ही नगर निगम आयुक्त और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के साथ ही खसरा की छायाप्रति भी दी है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21कांग्रेस का शपथ मंच बना सियासी वरिष्ठों के सामने गुटबाजी उजागर, कोई बोला डंडा चलेगा, कोई बोला अखबारी शेर मत बनो, माउथ फायरिंग से कांग्रेस भवन सन्न…
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
