
बिलासपुर,,, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा जिला बिलासपुर में चलाए जा रहे चेतना अभियान के अंतर्गत अपराध नियंत्रण और जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं! जिसमे बिलासपुर की सामाजिक संस्था एनजीओ (NGO) और विभिन्न संगठनों का सहयोग मिल रहा है! और बिलासपुर पुलिस को हर आयु वर्ग के लोगों में अलग पहचान बनाने में सफल रही है!!!

बिलासपुर पुलिस द्वारा राखी के पवित्र पर्व में रक्षा का वादा – सुरक्षा का इरादा, राखी की डोर- क़ानून की ओर थीम पर आयोजित कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए, स्कूल के बच्चे, शहर के स्कूल/ कॉलेज की बच्चियों द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारी को राखी बाँधकर एक अटूट रिश्ता बनाया जो बिलासपुर पुलिस और बिलासपुर के लोगों के बीच सुरक्षा और शांति कायम है!

लोगों का विशेष कर महिला बच्चियों का इस तरह पुलिस से जुड़ना एक अलग ही संदेश और अनुभव है! जो आपराधिक गतिविधियों, आपराधिक प्रवृत्ति और आपराधिक घटनाओं को रोकने में सहायक साबित होगी!

इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को स्कूली छात्राओं द्वारा रखी बांधी गई और हमेशा सुरक्षा/ रक्षा करने का वादा लिये और स्कूल के बच्चों को महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी द्वारा रक्षा सूत्र बाँधकर रक्षा करने का संकल्प लिए, बच्चियों द्वारा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, डीएसपी श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी श्रीमती भारती मरकाम , रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता और महिला पुलिस को भी रक्षा सूत्र बांधे और हमेशा रक्षा काटने का वादा लिए इस अवसर पर लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को राखी बाँधी गई!!!

इसी तरह पुलिस जवान जो चौक चौराहे पर रक्षा बंधन जैसे पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे उनको भी महिला बच्चों द्वारा स्नेह पूर्वक राखी बाँधी गई जो लगातार हर पर्व उत्सव कानून व्यवस्था में प्रतिदिन शहर की सुरक्षा में तैनात जवानों को चाहे ट्रैफिक पुलिस हो या थाना चौकी में पदस्थ होकर पॉइंट पेट्रोलिंग और अन्य ड्यूटी में शहर की सुरक्षा में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाते हैं! महिला बच्चियों द्वारा रक्षा बंधन के पूर्व रक्षा सूत्र बाँधकर एक मार्मिक और पवित्र रिश्ता बनकर पुलिस अधिकारी कर्मचारी का सम्मान बढ़ाए!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.27वर्दी में गांजा पीते वनपाल ने खोली विभाग की भ्रष्टाचार पोल, एक साइन में 20% कमीशनखोरी का सनसनीखेज़ खुलासा, बड़ा सवाल: गांजा कहां से आया, उच्च अधिकारियों तक पहुंचेगी जांच या सिर्फ निचले स्तर पर कार्रवाई?…
Uncategorized2026.01.27बिलासपुर मंगला में चार जगह चोरी का पर्दाफाश, ज्वेलरी शॉप और सूने मकानों में वारदातें, 120 सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान, चार आरोपी गिरफ्तार, 4.50 लाख की नगदी और जेवरात बरामद, पुलिस का जबरदस्त प्रहार…
Uncategorized2026.01.27आईजी का औचक दौरा, थानों में मची हलचल, रिकॉर्ड खंगाले, फरियादियों से सीधी बात, संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर, क्यू आर कोड–ऐप की हिदायत, एक हफ्ते में सुधार का अल्टीमेटम, व्यवस्था कसने मैदान में उतरे बड़े अफसर…
Uncategorized2026.01.27लगरा में सीमांकन का करिश्मा, सरकारी आबादी जमीन बनी निजी मेहमान नवाज़ी, करोड़ों का खेल, सड़क खुद प्रकट, निस्तार का बहाना, दस्तावेज गायब, पटवारी चुप, प्रशासन पर सवाल…
