
बिलासपुर,,, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर अनुभव सिंह को सस्पेंड कर दिया है! यह कार्रवाई उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान नगर पालिका मुंगेली में लेबर सप्लाई टेंडर में भारी अनियमितता पाए जाने पर की गई है! नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की द्वारा शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी किया गया! जिससे बिलासपुर प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है!
दरअसल, अनुभव सिंह जब मुंगेली नगर पालिका में पदस्थ थे! उस दौरान वर्ष 2024 में लेबर सप्लाई के लिए जारी एक टेंडर में गंभीर स्तर की अनियमितता की शिकायतें शासन स्तर पर पहुँची थीं! मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने 9 अप्रैल 2024 को अनुभव सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था! शासन द्वारा मांगे गए जवाब में अनुभव सिंह अपनी स्थिति स्पष्ट करने में असफल रहे!
जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर मामले की विभागीय जांच शुरू की गई! जांच के दौरान दस्तावेजों की पड़ताल और संबंधित टेंडर प्रक्रिया की बारीकी से जांच की गई! अंततः अनुभव सिंह की संलिप्तता और लापरवाही की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया!
निलंबन की अवधि में अनुभव सिंह का मुख्यालय नगरीय प्रशासन का क्षेत्रीय कार्यालय निर्धारित किया गया है! यह एक मानक प्रक्रिया है!जिसमें निलंबित अधिकारी को किसी अन्य कार्य से विरत रखते हुए विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच प्रक्रिया पूरी की जाती है!
बता दें कि अनुभव सिंह वर्तमान में बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 5 में जोन कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे! वे पिछले कुछ समय से जोन के विभिन्न कामकाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे! लेकिन पुराने मामलों की जांच के परिणामस्वरूप उनके वर्तमान पद पर भी असर पड़ा है!
यह कार्रवाई नगरीय प्रशासन विभाग के उस सख्त रुख को दर्शाती है!जिसमें भ्रष्टाचार, अनियमितता और जवाबदेही में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है! विभाग ने यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया है! कि शासन की योजनाओं और कार्यों में पारदर्शिता और नियमानुसार कार्य करना अनिवार्य है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.27वर्दी में गांजा पीते वनपाल ने खोली विभाग की भ्रष्टाचार पोल, एक साइन में 20% कमीशनखोरी का सनसनीखेज़ खुलासा, बड़ा सवाल: गांजा कहां से आया, उच्च अधिकारियों तक पहुंचेगी जांच या सिर्फ निचले स्तर पर कार्रवाई?…
Uncategorized2026.01.27बिलासपुर मंगला में चार जगह चोरी का पर्दाफाश, ज्वेलरी शॉप और सूने मकानों में वारदातें, 120 सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान, चार आरोपी गिरफ्तार, 4.50 लाख की नगदी और जेवरात बरामद, पुलिस का जबरदस्त प्रहार…
Uncategorized2026.01.27आईजी का औचक दौरा, थानों में मची हलचल, रिकॉर्ड खंगाले, फरियादियों से सीधी बात, संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर, क्यू आर कोड–ऐप की हिदायत, एक हफ्ते में सुधार का अल्टीमेटम, व्यवस्था कसने मैदान में उतरे बड़े अफसर…
Uncategorized2026.01.27लगरा में सीमांकन का करिश्मा, सरकारी आबादी जमीन बनी निजी मेहमान नवाज़ी, करोड़ों का खेल, सड़क खुद प्रकट, निस्तार का बहाना, दस्तावेज गायब, पटवारी चुप, प्रशासन पर सवाल…
