Breaking
27 Jan 2026, Tue

जंगल में जुए की पाठशाला: 10 रसूखदार पकड़ाए, 83 हजार कैश, 5 बाइक, मोबाइल, ताश-पानी पाउच समेत सामान जब्त, पुलिस ने मचाया कोहराम…

बिलासपुर,,,  रतनपुर पुलिस ने जुए के फड़ में धावा बोलकर 10 जुआड़ियों को पकड़ा है! मौके से पुलिस ने 83030 रूपये नगद, 1-1 नग मों. फोन, 05 नग मोटर सायकल 52 पत्ती ताश के अलावा एक कबंल व एक बोरी पानी पाऊच जप्त किया है!



जुमला कीमती करीबन 333030 रूपय
मिली जानकारी के अनुसार 10/08/2025 को सूचना मिली कि ग्राम चपोरा चॉपी बॉध के पास जंगल में भारी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं! वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर चपोरा चॉपी बॉध के जंगल में धावा बोला! पुलिस के धावा बोलते ही जुआड़ियों में हड़कंप मच गया! जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन तगड़ी घेराबंदी के कारण वे भागने में सफल नहीं हो सके! कार्रवाई मे 10 जुआड़ी को जुआ खेलते हुये पुलिस ने पकड़ लिया! जिसमें 1. अमित कुमार वाल्मिकी निवासी गोडपारा बिलासपुर, 2. शाहिद कुरैशी निवासी खपरगंज बिलासपुर, 3. गुलशन नामदेव निवासी मसानगंज बिलासपुर, 4. शहबाज खान निवासी मध्य नगरी चौक बिलासपुर, 5. आशीष कुमार निवासी तालापारा बिलासपुर, 6. नितेश नागदोने निवासी अबेडकर नगर बिलासपुर, 7. मोहम्मद सलीम शेख निवासी तालापारा बिलासपुर, 8. गोलु कुमार ऊर्फ लक्ष्मीनारायण निवासी मगरपारा बिलासपुर, 9. संतोष कुमार पाण्डेय निवासी पुलिस लाईन महिला थाना के पीछे बिलासपुर, 10. शेख अख्तर हुसैन निवासी ईदगाह चौक शामिल है। जुआड़ियों कब्जे से नगदी रकम 83030 रूपये, 1-1 नग मों. फोन, 05 नग मोटर सायकल 52 पत्ती ताश, एक कबंल व एक बोरी पानी पाऊच जापतकीय गया है। जप्त सामानों की कुल कीमत तकरीबन 3 लाख 33 हजार 030 है। जुआड़ियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 गिरफ्तार आरोपी –
1. अमित कुमार वाल्मिकी पिता दिनेश कुमार वाल्मिकी उम्र 37 वर्ष निवासी गोडपारा बिलासपुर,
2. शाहिद कुरैशी पिता शेख सुलेमान उम्र 45 वर्ष निवासी खपरगंज बिलासपुर,
3. गुलशन नामदेव पिता परमानंद नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी मसानगंज बिलासपुर,
4. शहबाज खान पिता नजर मोहम्मद उम्र 31 वर्ष निवासी मध्य नगरी चौक बिलासपुर,
5. आशीष कुमार पिता स्व नागेश आंनद बहेलिया उम्र 35 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर,
6. नितेश नागदोने पिता स्व सुशील महर उम्र 33 वर्ष निवासी अबेडकर नगर बिलासपुर,
7. मोहम्मद सलीम शेख पिता रसीद समद उम्र 42 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर,
8. गोलु कुमार ऊर्फ लक्ष्मीनारायण पिता विनोद सतनामी उम्र 34 वर्ष निवासी मगरपारा बिलासपुर,
9. संतोष कुमार पाण्डेय पिता राकेश कुमार पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी पुलिस लाईन महिला थाना के पीछे बिलासपुर,
10. शेख अख्तर हुसैन पिता शेख शब्दर उम्र 42 वर्ष निवासी ईदगाह चौक बिलासपुर।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान, उपनिरी. बंजारे, मेलाराम कठौतिया, सउनि उमेश उपाध्याय, पवन सिंह, प्र.आर. बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिनेश कांत, आर. सुदर्शन मरकाम, रामकुमार साहू, धनराज कुम्भकार, गोविंदा जायसवाल, बिजेन्द्र रात्रे, देवानंद चंद्राकर, पंचराम रजक, कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed