Breaking
21 Jan 2026, Wed

31 लाख की साइबर ठगी में किराए के खाते बने जाल, म्यूल अकाउंट केस में फरार तीन आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़े…

बिलासपुर,,,,  भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न म्पूल एकाउंट धारको (म्यूल अकाउंट वह खाता है! जिसको किराया में लेकर सायबर ठगी के मुख्य आरोपियों के द्वारा पैसा प्राप्त करने के लिए किया जाता है!) के विरूद्ध रेज सायबर सेल जांजगीर से लेयर-1 म्यूल अकाउंट एवं उनसे जुडे मोचाईल नंबर धारकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके पालन में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारासंचालित भारतीय साईबर अपराध समन्वय केंद्र के *”समन्वय पोर्टल”* पर जो पुलिस के लिए अनुसंधान प्रयोजन में सायबर अपराध की जानकारी साझा करने हेतु प्रशस्त मार्गदर्शक में ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने उपयोग करने व संर्वधन करने के लिए उपयोग में लाया गया है संबंधित जानकारी समन्वय पोर्टल से एकत्रित की गई उक्त खातों में देश के अलग- अलग राज्यों में हुए सायबर फाड का रकम आता है।

म्यूल एकाउंट* के संबंध में एक्सीस बैंक शिवरीनारायण के शाखा में कुल 16 बैंक एकाउंट में सायबर ठगी से प्राप्त धनराशि 31 लाख 49 हजार 312 रुपये का जमा होना पाया गया है। सायबर घोखाधडी से प्राप्त धनराशि का उपयोग बैंक खाता धारकों/संवर्धक के द्वारा किया गया है। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो भोला राम निवाशी किकिरदा के द्वारा बताया गया कि वह लखन लाल सुल्तान निवासी सारसडोल जिला सक्ति के कहने पर कमीशन के आधार पर अपना खाता दिया था लखन लाल सुल्तान से पूछताछ पर बताया कि वह एजेंट के रूप में काम कर रहा था। लखन लाल सुल्तान का काम खाता संग्रह कर देना रहता था जिसके एवज में 12 से 15 हजार रुपए हर खाता के पीछे मिल रहा था लखन लाल सुल्तान के द्वारा लगभग 10-15 लोगों का खाता गांधी शान्डे को दिया था।  अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सरोज साहू एवं सुरेश साहू निवासी बिर्रा के द्वारा भी कमीशन के लालच में अपना एवं अपने घर वाले का खाता लखन लाल सुल्तान को देना पाया गया। आरोपी गिरधारी लाल कुमार निवाशी शिवरीनारायण, रामभरोसे निवाशी पडरिया, हरिहर कामले निवाशी खरौद के द्वारा अपने खाता को कमीशन के लालच में आरोपी सूर्यकांत यादव निवासी शिवरीनारायण एवं रवि मनहर निवाशी पोड़ी को देना बताए जो सूर्यकांत एवं रवि मनहर 15 हजार कमीशन प्राप्त कर उक्त खाता को इकठ्ठा करके अपने अन्य साथी को देना बताया गया था।

प्रकरण में आरोपी शामिल गोविंदा पटेल, गौतम देवांगन, हेमलता साहू उर्फ हेमा फरार थे* जिसका पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी सभी आरोपियों को दबीश देकर सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, ASi नरेंद्र शुक्ला  थाना शिवरीनारायण  का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed