Breaking
26 Jan 2026, Mon

टीआई प्रदीप आर्य की सतर्कता से 25.50 लाख की ठगी का खुलासा, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजों के खिलाफ दर्ज हुआ केस…


बिलासपुर,,, जिले में एक अधिवक्ता से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 25.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना सकरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी छत्रपाल पटेल ने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग का विशेषज्ञ बताकर अधिवक्ता युगल पटेल को भारी मुनाफे का झांसा दिया और उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने फर्जी एप और नकली स्क्रीनशॉट के जरिए प्रार्थी को विश्वास में लिया और उनके खातों में लाखों रुपये जमा करवाए। जब प्रार्थी ने रकम की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने कहा कि पैसा “लॉकिंग पीरियड” में है……..
जानकारी के अनुसार, आरोपी छत्रपाल पटेल ने अपने परिवार के साथ मिलकर अधिवक्ता युगल पटेल को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने का लालच दिया। 17 अप्रैल से 15 अगस्त 2025 के बीच युगल पटेल ने अपनी मेहनत की कमाई में से 23.10 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए आरोपियों के खातों में भेजे, इसके अलावा 2.40 लाख रुपये नकद भी दिए। जब प्रार्थी ने पैसा वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने जवाब दिया कि यह पैसा “लॉकिंग पीरियड” में है और वह उसे नहीं निकाल सकते…
जब युगल पटेल ने संदेह करते हुए मामले की जांच शुरू की, तो सामने आया कि शेयर मार्केट में एक भी रुपया निवेश नहीं किया गया था और आरोपियों ने पूरी रकम को निजी उपयोग में खर्च कर दिया था। पुलिस ने इस ठगी के खिलाफ धारा 3(5)-BNS एवं 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है और अब जांच जारी है……

बाइट,,, प्रदीप आर्य थाना प्रभारी सकरी

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed