Breaking
23 Jan 2026, Fri

कमाई में नंबर वन, सुरक्षा में फेल! बिलासपुर स्टेशन बना गाय-भैंसों का डेयरी पॉइंट, आखिर जिम्मेदार कौन…


बिलासपुर,,, प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेशन और देश का सबसे कमाऊ रेलवे जोन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, इन दिनों अव्यवस्था की जकड़ में पूरी तरह फंसा दिखाई दे रहा है! बिलासपुर रेलवे स्टेशन, जिसे जोन का ‘दिल’ कहा जाता है! अब यात्रियों के लिए सुरक्षा का खतरा बनता जा रहा है!
शनिवार को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर गाय और भैंसों के खुलेआम घूमने का दृश्य सामने आया! यह कोई पहली बार नहीं, बल्कि लगातार दोहराई जा रही लापरवाही है! यात्रियों के अनुसार, जानवरों का प्लेटफॉर्म  की पटरियों पर घूमना अब सामान्य बात हो गई है! दिन हो या शाम, कोई भी प्लेटफॉर्म और पटरियां पूरी तरह सुरक्षित नहीं!

हादसे के बाद भी नहीं सुधरा रेलवे प्रशासन…

यह लापरवाही ऐसे समय में उजागर हुई है! जब सिर्फ कुछ दिन पहले बिलासपुर के पास लाल खदान में मालगाड़ी और मेमू ट्रेन की टक्कर में 12 यात्रियों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए उस दर्दनाक हादसे के बाद भी रेलवे की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं दिखा!
अब सवाल उठ रहा है! अगर देश के सबसे कमाऊ रेलवे जोन के मुख्यालय में यह हाल है! तो दूरदराज़ के स्टेशनों का हाल कैसा होगा?

यात्रियों की जान से खेल...

प्लेटफॉर्म के बीच स्थित रेलवे पटरियों पर जानवरों की मौजूदगी किसी भी वक्त गंभीर दुर्घटना को जन्म दे सकती है! अगर तेज रफ्तार ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजरते वक्त कोई जानवर ट्रैक पर आ जाए, तो हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता फिर सवाल उठेगा यात्रियों की जान की जिम्मेदारी कौन लेगा?”
रेलवे प्रशासन का सुरक्षा इंतज़ाम और गश्त व्यवस्था दोनों सवालों के घेरे में हैं! यह स्थिति न सिर्फ लापरवाही का उदाहरण है! बल्कि यह भी दिखाती है! कि कमाई के आंकड़े भले ऊँचे हों, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था ज़मीन पर फिसड्डी है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed