Breaking
23 Jan 2026, Fri

निरतु हादसा: कोल प्लांट में ट्रेलर की चपेट में मजदूर की मौत, गांव में आक्रोश सुरक्षा पर उठे सवाल, कंपनी बोली “ड्राइवर पर होगी FIR, जांच के बाद सख्त कार्रवाई तय…

बिलासपुर,,, शहर से लगे ग्राम निरतु में सोमवार की सुबह कॉल बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट के भीतर दिल दहला देने वाली घटना घटी कोयला परिवहन के लिए बैक हो रहा एक भारी ट्रेलर ने प्लांट के भीतर ही खगेश पटेल को अपने चपेट में ले लिया! पहिए के नीचे आने से खगेश का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया! और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया! दृश्य इतना वीभत्स था! कि प्रत्यक्षदर्शियों की आंखें नम हो गईं! और पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया! प्रारंभिक स्तर पर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाला खगेश पटेल नाबालिग है!

घटना का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर कोयला खाली कर लौट रहा था! और बैक करते वक्त चालक ने पीछे खड़े कंपनी कर्मचारी खगेश को नहीं देखा! तेजी से पीछे जाते हुए ट्रेलर का पिछला पहिया कुचल गया!खगेश पटेल, पिता गोवर्धन पटेल, निरतु गांव का निवासी था!

गांव में गुस्सा, प्लांट सुरक्षा पर सवाल

ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को लचर बताते हुए कहा कि गंभीर लापरवाही है! लोगों ने मांग की कि दोषी ड्राइवर के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए!

कंपनी मालिक प्रवीण झा का बयान:

कॉल बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट के मालिक प्रवीण झा ने फोन पर कहा “घटना की जानकारी मुझे कुछ देर पहले ही मिली है! इस समय मैं निजी कार्य से दिल्ली में हूं व घटना अत्यंत दुखद और असहनी है! मैंने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है! कि मामले की जांच की जाए और ट्रेलर चालक दोषी पाया जाता है! तो उसके खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए! इसके अलावा और भी जो दोषी है! चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ भी अपराध कायम किया जाए!

प्रवीण झा ने आगे कहा कि—हम सबसे पहले यह जांच कराएंगे कि  प्लांट परिसर के भीतर यह लापरवाही हुई कैसे क्योंकि मृतक भी प्लांट का कर्मचारी है! कंपनी किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी! मैं जल्द ही बिलासपुर पहुंचकर मृतक बालक के परिवार से मुलाकात करूंगा और कंपनी की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा! उन्होंने यह भी बताया कि प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का बीमा भी है! प्रवीण झा मृतक मजदूर को नाबालिक होने से इनकार भी किया है!

पुलिस जांच प्रारंभ, चालक हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई कर रही है! ट्रेलर चालक को प्रारंभिक पूछताछ को लेकर कार्रवाई हो रही है!
पुलिस का कहना है! कि हादसे के हर पहलू की जांच करेंगे! विशेष रूप से नाबालिग सुरक्षा घेरे के भीतर कैसे पहुंचा! इसका भी पता लगाएंगे!


बहरहाल ग्राम निरतु के लोगों में जमकर आक्रोश है! लोगों ने मांग की है! कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रबंधन ठोस कदम उठाए! बहरहाल अभी तक प्रबंधन की तरफ से कोई सार्थक पहल नहीं की गई है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed