
बिलासपुर,,,, सिम्स के मोटा मोटा पुलिस वाले साहब ने महकमे को पुन्नी की तरह बदनाम कर दिया… रस्सी को सांप बनाने वाले इस साहब की 2 और गंभीर शिकायतें भी सामने आ चुकी है! पर न जाने किसका वरदहस्त है! कि उनकी चौकी वाली कुर्सी डोल ही नहीं रही है! ताजा मामला ग्रामीण से जल्दी पोस्टमार्टम कराने के एवज में 7_8 सौ रुपए मांगने का है! जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है!

आप खुद देखिए सिम्स के मर्चुरी में मृतक का बेटा कैसे पुलिस वाले मोटा साहब के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आ रहा है!
मामला कोटा ब्लॉक के ग्राम रिंगरिंगा का है! यहां रहने वाले 64 वर्षीय गणेश सिंह सटारिया को गत 30 अक्टूबर को सड़क पर पसरे मवेशी से टकराने के कारण करीब 6 दिन पूर्व सिम्स में भर्ती कराया गया था!

गत 7 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, शनिवार को उनका शव सिम्स की मर्चुरी भेज दिया गया… परिजनों का आरोप है! कि पुलिस वाले मोटा साहब ने जल्दी पोस्टमार्टम कराने 500 सौ और मर्चुरी के एक कर्मचारी ने मृतक के बेटे भारत सिंह से 300 रुपए की मांग की… मृतक का बेटा भारत सिंह ने कहा कि उसका सारा पैसा मृतक के उपचार और खानपान में खतम हो गया है!

उसके पास देने के लिए पैसे ही नहीं है! तब उन लोगों ने उससे ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसा देने पर ही डेड बॉडी देने की शर्त रख दी… मामला प्रदेश के सबसे दूसरे बड़े मेडिकल कॉलेज सिम्स और न्यायधानी के पुलिस महकमे को शर्मशार करने वाला है!
गौरतलब है! कि इससे पहले भी सिम्स पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा सर्प दंश से मृत मरीज के परिजनों से केस को फाइनल और मजबूत करने के नाम पर पहले सायकल स्टैंड के संचालक के मार्फत ऑनलाइन भुगतान लेने और फिर सौदा न पटने पर ऑनलाइन रकम वापस करने और खुद बाइक से गिरे युवक की मौत के मामले में एक्सीडेंटल केस बनाने का मामला सामने भी आया और शिकायत भी हुई…
इतना ही नहीं सिम्स चौकी पुलिस सिम्स स्टॉप संबंधित थाने की पुलिस और राजस्व विभाग की भी सर्पदंश के नाम पर फर्जी मामला बनाकर राशि का गबन करने का मामला भी सामने आ चुका है! जिसको लेकर स्मार्ट सिटी नागलोक के नाम से फेमस न्यायधानी के एक विधायक ने विधानसभा में मामला भी उठाया… जिसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने करीब ऐसे पौने 200 मामले जांच के लिए जिला प्रशासन को सौंपा है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
