
बिलासपुर,,, पूरा सिस्टम ज्यो ज्यो पांव पड़े संतन के… टाइप का हो गया है! सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्राचार्यों और शिक्षकों को आवारा कुत्तों की निगरानी और उन्हें परिसर से दूर भगाने की जिम्मेदारी क्या सौंपी जगह-जगह स्कूलों में कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने की खबरे आ रही है!अब सकरी क्षेत्र के मिडिल स्कूल से आवारा कुत्तों द्वारा मासूम बच्चों को काटकर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है!
सोमवार को स्कूल कैंपस में घुसे आवारा कुत्ते ने बेकाबू होकर बच्चों को काटा जिससे अफरा-तफरी मच की गई! शिक्षकों ने बड़ी मुश्किल से मासूमों को बचाया है! 3 स्कूली बच्चों को सिम्स में भर्ती किया गया है! वहीं 1 बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है! आवारा कुत्तों के कारण मासूम बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! घायलों में 8 वी कक्षा की छात्रा मोना यादव पिता नवल यादव यादव मोहल्ला निवासी तमन्ना साहू, सूरज को भी कुत्ते ने काटा शिक्षकों ने कुत्ते के हरकत देखी और बच्चों को बचाया! इस दौरान गांव नवदा से मामा के घर आए स्कूली बच्चे को भी कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया! जबकि अस्पतालों में रोजाना डॉग बाइट के 50-60 केस आ रहे जिन्हें रैबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा!
ये है मुख्य कारण…
बाज़ारो और गली मोहल्लों में जगह जगह खुले में मांस मटन की बिक्री और दुकान संचालक खुले में मांस के टुकड़े और छिछला फेंक रहे जिसे खाकर कुत्ते इतने आक्रामक हो गए है! कि छोटे बच्चों और गाय बछड़ो का घेरकर शिकार करते है! यदि कुत्तों की इस आक्रामकता पर रोक लगाना है! तो पहले इन दुकान संचालको पर प्रभावी रोक लगाना जरूरी है! इससे पहले शहर से लगे खमतराई स्कूल में बच्चे को बचाने के प्रयास में कुत्ते ने शिक्षिका के पैर का मांस ही निकला दिया था! शिक्षिका को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा इसके बाद आए दिन इस तरह की घटना सामने आ रही!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
