
बिलासपुर,,,, सरकंडा थाना क्षेत्र में लूटपाट कर दहशत फैलाने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है! 14 जनवरी की रात बगदाई मंदिर के पास साइकिल सवार से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया! इनमें दो आरोपी करन यादव उर्फ केडी और दुर्गेश साहू उर्फ मुंडा हैं! जबकि दो नाबालिग विधि से संघर्षरत पाए गए… आरोपियों ने अन्य वारदातें भी स्वीकार की हैं! पुलिस ने लूटे गए जियो व रेडमी मोबाइल और नगदी बरामद कर सभी को न्यायालय में पेश किया…!
प्रार्थी रामगोपाल तिवारी पिता स्व. बलदाउ प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी पत्रकार कालोनी के पीछे अशोक नगर सरकंडा थाना सरकंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया… कि दिनांक 14 को रात्रि करीब 09.30 बजे वह बगदाई मंदिर के पास नवधा रामायण पाठ करके अपने घर सायकल से जा रहा था! महर्षि कश्यप नगर कालोनी के पास पहुंचा ही था! तभी चार लड़के इसके पास दौड़ते हुये आये और गाली गलौच करते हुये सायकल को रोक लिये… तब वह सायकल को छुड़ाने का प्रयास किया तो चारो लड़के हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये इसके जियो मोबाईल एवं जेब में रखे 1000 रू. को लूट लिये और धमकी दिये कि यदि पुलिस में रिपोर्ट करोगे तो जान से खत्म करे देंगे इसके पहले भी हम लो कई लोगों का मोबाईल और पैसा लूट लिये हैं! वे लोग रिपोर्ट नहीं किये हैं! कहते हुये सभी लोग भाग गये… प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू)बिलासपुर अनुज कुमार एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया जिनके द्वारा प्रार्थी के बताये हुलिये के आधार पर पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 18.01.2026 को मुखबीर से सूचना मिला कि अशोक नगर अटल आवास में रहने वाले लड़के रात में लूटपाट करते हैं वे लोग अभी ग्राउण्ड में बैठे हैं, उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर 4 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें करन यादव उर्फ केडी एवं दुर्गेश साहू ने अपने नाबालिक साथियों के साथ मिलकर अशोक नगर में लूटपाट करना एवं प्रार्थी रामगोपाल तिवारी के अलावा अन्य लोगों से भी लूट कारित करना स्वीकार करते हुये लूटे गये मशरूका रेडमी मोबाईल, जियो मोबाईल, एवं नाबालिक बालकों से नगदी रकम बरामद हुआ जो प्रार्थी के अलावा खमतराई के रहने वाला सुधीर श्रीवास नामक व्यक्ति से लूटे गये मशरूका होना पाये जाने से विधिवत् जप्त किया गया, आरोपी करन यादव उर्फ केडी, दुर्गेश यादव उर्फ मुण्डा एवं विधि से संघर्षरत् 2 नाबालिक बालकेां को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी….👇👇👇
1. करन यादव उर्फ केडी पिता फेकूराम उम्र 19 वर्ष निवासी मुरूम खदान बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।
2. दुर्गेश साहू उर्फ मुण्डा पिता बुधारू साहू उम्र 20 वर्ष निवासी मुरूम खदान बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.।
03.विधि से संघर्षरत् 2 नाबालिक
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
