
बिलासपुर,,, देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पम्पों में लूटपाट कर दहशत फैलाने वाले अंतरजिला गिरोह पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश किया है! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में A.C.C.U. बिलासपुर और थाना रतनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रतनपुर, चैतमा और पाली क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की पल्सर मोटर सायकल, देशी कट्टा, कारतूस, धारदार चाकू, नगदी रकम और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं!

यह मामला 11 जनवरी 2026 की रात का है! जब ग्राम जाली स्थित B.B. पेट्रोल पम्प में कार्यरत सेल्समेन बसंत कुमार कैवर्त, निवासी कर्रा थाना रतनपुर, ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई… उसने बताया कि रात करीब 11 बजे पल्सर मोटर सायकल पर सवार तीन युवक पेट्रोल पम्प पहुँचे और एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया… जब उनसे भुगतान की मांग की गई… तो तीनों ने रिवाल्वर जैसे हथियार दिखाकर उसे डराया-धमकाया और लगभग 15 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए… घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया…!
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपियों की शीघ्र पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए… इसके बाद A.C.C.U. बिलासपुर और थाना रतनपुर की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया… घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे 200 से अधिक CCTIVI कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया… तकनीकी इनपुट और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई!
बेलतरा के पास घेराबंदी, तीनों आरोपी गिरफ्तार…
पुलिस टीम ने बेलतरा, थाना रतनपुर क्षेत्र के पास घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा… पूछताछ में उनकी पहचान वेद प्रकाश वैष्णो उर्फ निलेश वैष्णव (23 वर्ष) निवासी ग्राम कोरबी हरदीबाजार, हाल मुकाम ग्राम पाली केरा झरिया थाना पाली जिला कोरबा, अभिषेक प्रजापति (22 वर्ष) निवासी ग्राम पाली कुम्हार पारा थाना पाली जिला कोरबा और कपिल पटेल (21 वर्ष) निवासी उदयनगर पाली थाना पाली जिला कोरबा के रूप में हुई!
रतनपुर ही नहीं, कोरबा में भी लूट को दिया अंजाम…
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने रतनपुर पेट्रोल पम्प लूट के साथ-साथ 16 जनवरी 2026 को चैतमा, जिला कोरबा स्थित पेट्रोल पम्प और 9 जनवरी 2026 को पाली क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूटपाट की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया… इससे स्पष्ट हुआ कि आरोपी एक संगठित अंतरजिला गिरोह के रूप में सक्रिय थे! और अलग-अलग जिलों में वारदात को अंजाम दे रहे थे!
चोरी की बाइक और हथियार से करते थे वारदात…
जांच में सामने आया कि लूट की घटनाओं में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल चोरी की थी! मुख्य आरोपी वेद प्रकाश वैष्णो पूर्व में मोटर सायकल चोरी के मामले में जेल जा चुका है! आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल, एक देशी कट्टा व कारतूस, एक लोहे का धारदार चाकू, ढाई हजार रुपये नगद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं!
तीन थानों में दर्ज प्रकरण, न्यायालय पेश...
आरोपियों के विरुद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है! इसके अतिरिक्त थाना पाली जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 19/2026 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस तथा अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं! तीनों आरोपियों को विधि अनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
