
बिलासपुर। आज सत्यम चौक के आगे बलराज पेट्रोल पंप में कब्जा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्ष मारपीट के बाद थाना सिविल लाइन पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक सत्यम चौक में स्थित बलराज पेट्रोल पंप जो इस समय लंबे समय से बंद है। जो की पैट्रोल पंप मालिक मोहम्मद तारिक ने ही अपने दुकान के सामने अमीर भाई सीट कव्हर को दुकान किराए पर संचालित कर रहा था।
आज सुबह मौके पर जमीन माफिया राम केड़िया,शिरीन वाधवानी और करन खुशलानी पहुंचे इन्होंने तारिक को दुकान खाली कर जमीन से कब्जा छोड़ने दबाव बनाते हुए विवाद शुरू कर दिया।इसी बीच तीनो के बीच झूमा झटकी हुई तो मौके से ही जमीन माफिया शिरीन वाधवानी और करण खुसलानी भाग निकले। उसके बाद राम केड़िया और तारिक के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुआ। इसमे जहां मो.तारिक और राम खेड़िया को गम्भीर चोट पहुंची है।
लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने एक पक्षीय कार्यबाही करते हुए राम केड़िया के आवेदन पर धारा 145 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।पुलिस के मुताबिक वैध दस्तावेज का परीक्षण एसडीएम के द्वारा किया जाएगा। यह भी पता चला कि दुकान पहुंचकर तीनो ने तारिक की बीबी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। सिविल लाइंस पुलिस ने मो.तारिक की ओर से केवल खाना पूर्ति कर आवेदन लिया गया है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
